English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-04 140428

 पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। उनकी जमानत याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

 

कोर्ट ने उनकी कस्टडी 6 दिन और बढ़ा दी है। वे काफी दिनों से जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका बार बार खारिज हो जा रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है।

Also read:  भाजपा को यूपी में लग सकता तगड़ा झटका, अफसर करवा रहे अखिलेश-मुलायम के पुराने बंगलों की सफाई

जमानत याचिका खारिज होने के बाद उनकी हिरासत 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। अब जमानत याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी। ऐसे में फिलहाल राउत को राहत मिलने के कोई संकेत नहीं दिखर रहे हैं। बता दें कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना केंद्रीय जांच एजेंसी ED और CBI के दुरुपयोग के आरोप लगा चुकी हैं।

Also read:  मध्य प्रदेश में 15 हेक्टेयर जंगल में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

न्यायिक हिरासत में हैं संजय राउत

गौरतलब है कि पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले भी उनकी कस्टडी कई बार बढ़ाई गई है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक अदालत राउत की जमानत याचिका पर अब 10 अक्टूबर सोमवार को को सुनवाई करगी।

Also read:  राजनीतिक अवसरवाद व असंगति के संदर्भ में की थी बनर्जी पर टिप्पणी -दिलीप घोष