English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-04 140428

 पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। उनकी जमानत याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

 

कोर्ट ने उनकी कस्टडी 6 दिन और बढ़ा दी है। वे काफी दिनों से जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका बार बार खारिज हो जा रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है।

Also read:  पीएम मोदी की बड़ी इजाफा, जानें- कितने दौलतमंद हैं प्रधानमंत्री

जमानत याचिका खारिज होने के बाद उनकी हिरासत 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। अब जमानत याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी। ऐसे में फिलहाल राउत को राहत मिलने के कोई संकेत नहीं दिखर रहे हैं। बता दें कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना केंद्रीय जांच एजेंसी ED और CBI के दुरुपयोग के आरोप लगा चुकी हैं।

Also read:  चुनाव आयोग ने कहा सभी राजनीतिक दल चुनाव चाहते हैं, कुछ पार्टियां रैली के खिलाफ,बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर पर वोटिंग की सुविधा

न्यायिक हिरासत में हैं संजय राउत

गौरतलब है कि पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले भी उनकी कस्टडी कई बार बढ़ाई गई है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक अदालत राउत की जमानत याचिका पर अब 10 अक्टूबर सोमवार को को सुनवाई करगी।

Also read:  ओमान के बंदोबस्ती मंत्रालय ने हज यात्रियों की सेवा के लिए सऊदी अरब की प्रशंसा की