English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-30 154807

 मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में 2022 के आखिर तक 12 और चीतों को लाया जा सकता है।इन चीतों को दक्षिण अफ्रीका से मंगाया जाएगा। इसके लिए कूनो नेशनल पार्क में नए चीतों के लिए विशेष बाड़े का प्रबन्ध किया जा रहा है।

 

मध्य प्रदेश के वन विभाग के मुख्य सचिव अशोक बर्नवाल ने बताया है कि, फिलहाल इस बारे में दक्षिण अफ्रीका और भारत सरकार के बीच MoU पर दस्तखत होने के लिए चर्चा शुरुआती चरण में है। एक बार समझौता होने पर हम चीतों को ट्रांसलोकेट करने की प्रक्रिया आरम्भ कर देंगे।

Also read:  सिस्टर अभया मामलाः सीबीआई की अदालत ने कैथोलिक पादरी और नन को पाया दोषी

कुनो-पालपुर नेशनल पार्क के मुख्य संरक्षक उत्तम शर्मा ने कहा है कि, दक्षिण अफ्रीका से लाए जाने वाले 12 चीतों के लिए क्वांरटीन बाड़े तैयार करने के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने कहा है कि हमने इन बाड़ों को तैयार करने के लिए सामग्री की खरीदी भी शुरू हो चुकी है। हमारे पास नामीबिया से आए 8 चीतों के लिए छह क्वारंटीन बाड़े बनाने का अनुभव है, जिसके माध्यम से हमें दक्षिण अफ्रीका से लाए जाने वाले चीतों के लिए बाड़े तैयार करने में 15 से कम दिन का वक़्त लगेगा।

Also read:  खुशखबरी: योगी सरकार ने दिया 16 लाख राज्य कर्मियों को दिया ये बड़ा तोहफा

सूबे के वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधिमंडल यहां की जमीनी स्थिति से संतुष्ट है। यह प्रतिनिधिमंडल कूनो पार्क में चीतों के लिए ख़ास बाड़ों की समीक्षा के बाद दक्षिण अफ्रीकी सरकार के सामने रिपोर्ट पेश कर सकता है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका सरकार 4 अक्टूबर को होने वाली बैठक के बाद चीतों को भारत भेजने पर अंतिम निर्णय लेगी।

Also read:  वाराणसी कोर्ट में बृहस्पतिवार को ज्ञानवापी मामले की सुनवाई हुई, दोनों पक्षों की सुनवाई खत्म होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया