English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-07-11 105130

महाराष्ट्र की सियासत में बीते दिनों से जारी घमासान सुप्रीम कोर्ट के आज आने वाले फैसले के बाद थमने के आसार हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा।

 

उद्धव ठाकरे की तरफ से दायर में शिवसेना के 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना बागी गुट के 16 विधायकों को अयोग्यता के नोटिस दी थी जिसके खिलाफ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने बागी गुट को राहत देते हुए डिप्टी स्पीकर की नोटिस पर 11 जुलाई तक रोक लगा दी थी।

Also read:  'प्रशासन गांव की ओर' अभियान का आज होगा शुभारंभ,3,100 से अधिक सेवाएं होंगी ऑनलाइन


याचिका के बाद अगस्त महीने की शुरुआत से अब तक उद्धव ठाकरे गुट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं। उद्धव ठाकरे गुट की ओर से दायर इन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी बाकी है। कोर्ट ने ये कहकर सुनवाई टाल दी थी कि महाराष्ट्र से जुड़ी सभी याचिकाओं पर सुनवाई 11 जुलाई को होगी।

Also read:  सैय्यद थेयाज़िन ने ओमान उत्सव के रॉयल गार्ड का संरक्षण किया

 

इन विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग

याजिका में एकनाथ शिंदे, भरतशेट गोगावले, संदिपानराव भुमरे, अब्दुल सत्तार, संजय शिरसाट, यामिनी जाधव, अनिल बाबर, बालाजी किणीकर, तानाजी सावंत, प्रकाश सुर्वे, महेश शिंदे, लता सोनवणे, चिमणराव पाटिल, रमेश बोरनारे, संजय रायमूलकर और बालाजी कल्याणकर, को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है।

Also read:  देश में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 2451 नए केस मिले, 54 लोगों ने तोड़ा दम