English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-01-08 190227

17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्‍मेलन के पहले दिन मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदर्शनी का दौरा किया। यह प्रदर्शनी केन्‍द्रीय संचार ब्‍यूरो और प्रकाशन  विभाग ने संयुक्‍त रूप से मध्‍यप्रदेश प्रदर्शनी हॉल में लगायी है।

केन्‍द्रीय संचार ब्‍यूरो ने प्रदर्शनी में केन्‍द्र सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों जैसे गति शक्ति, सशक्‍त भारत, डिजिटल इंडिया और आजादी का अमृत महोत्‍सव पर डिजीटल प्रदर्शन किया है। प्रवासी युवाओं के बीच आजादी पर क्विज प्रतिस्‍पर्धा बहुत लोकप्रिय है।

Also read:  सोनिया गांधी की तबीयत में सुधार नहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ई़डी) को पत्र लिखकर उन्होंने ईडी के सामने पेशी के लिए मांगा कुछ समय

प्रकाशन विभाग ने प्रदर्शनी में कला, संस्‍कृति, धर्म, जैसे विषयों पर एक सौ 50 पुस्‍तकों का प्रदर्शन किया है। इसमें प्रधानमंत्री के मन की बात पर आधारित संग्रहण और प्रकाशन विभाग के अन्‍य पुस्‍तकें भी शामिल है। प्रकाशन विभाग की महानिदेशक अनुपमा भटनागर ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्‍यम से युवा स्‍वतंत्रता संग्राम के बारे में जानकारी ले रहे हैं। उन्‍होंने इस अवसर पर युवाओं से बातचीत भी की।