English മലയാളം

Blog

kedarnath

22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। सबसे ज्यादा भक्तों में केदारनाथ धाम के दर्शन को लेकर क्रेज दिख रहा है।

इसी तरह का क्रेज भक्तों में केदारनाथ की ध्यान गुफा को लेकर है। जिसमें 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ध्यान लगा चुके हैं। ध्यान गुफा की जून तक की बुकिंग फुल हो चुकी है। इस गुफा का बुकिंग रेट 3 हजार रुपए रखा गया है। इसके अलावा वहां दो अन्य गुफाएं भी हैं जिसकी ऑफलाइन बुकिंग की जा रही है।

अभी तक 13 लाख 37 हजार 261 पंजीकरण

22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को तो बदरीनाथ के 27 अप्रैल को खुलेंगे। अभी तक कुल 13 लाख 37 हजार 261 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। केदारनाथ के लिए 476811, बद्रीनाथ के लिए 398361, यमुनोत्री-217815, गंगोत्री-241356 और हेमकुण्ड के लिए 2916 यात्री विभिन्न माध्यमों से अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। 16 फरवरी 2023 से शुरू हुई जीएमवीएन गेस्ट हॉउसों की बुकिंग के तहत अभी तक आठ करोड़ उनासी लाख पांच हजार नौ सौ तिरेसठ रुपये की बुकिंग की जा चुकी है।
श्रद्धालुओं के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र केदारनाथ में ध्यान गुफा

इस तरह से यात्रियों में जबरदस्त उत्साह है। लेकिन इन सबके अलावा श्रद्धालुओं के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र केदारनाथ में ध्यान गुफा है। ध्यान गुफा के लिए भी लगातार बुकिंग की जा रही है। जीएमवीएन केदारनाथ में बनी ध्यान गुफा का संचालन करता है। अब तक तकरीबन जून तक की बुकिंग फुल हो चुकी है. यह ध्यान गुफा जीएमवीएन के लिए आमदनी का भी बड़ा जरिया बन रही है।

Also read:  कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली स्वास्थय मंत्री का बयान, केंद्र सरकार फ्लाइट पर रोक लगा देती, दिल्ली में नहीं फैलता ओमीक्रॉन

केदारनाथ की पहाड़ियों पर तीन ध्यान गुफाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ की पहाड़ियों पर तीन ध्यान गुफाएं बनाई गईं हैं। इनमें से जिस गुफा में प्रधानमंत्री मोदी ने ध्यान लगाया था, उसकी जून तक की बुकिंग फुल हो चुकी है। यह गुफा मंदिर से लगभग 800 मीटर दूर मंदाकिनी नदी के दूसरी ओर दुग्ध गंगा के पास स्थित है। जिसमें ध्यान लगाने को लेकर यात्रियों में जबरदस्त क्रेज रहता है। इस गुफा की बुकिंग जीएमवीएन https://gmvnonline.com/ पर जाकर की जा सकती है।

Also read:  Ayodhya Ram Mandir: राष्ट्रपति कोविंद ने दिया पहला चंदा, सौंपा पांच लाख 100 रुपये का चेक

ध्यान गुफा में ये है सुविधा

केदारनाथ धाम में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान द्वारा वर्ष 2018 में ध्यान के लिए बनाई गई गुफा का संचालन गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से किया जा रहा है। गुफा में प्रवास करने वाले तीर्थयात्रियों से किराये की राशि में ही एक समय का भोजन, चाय, नाश्ता दिया जाता है। प्राकृतिक गुफा में बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई है। जिसका किराया 3 हजार रुपए तय किया गया है।

Also read:  पुलिस ने अवैध प्लेट नंबर छापने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है