English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

बॉलीवुड में एक बार फिर से शोक की लहर दौड़ गई है. दरअसल, एक्टर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का हार्टअटैक से निधन हो गया है. राजीव कपूर बॉलीवुड के ग्रेट शो मैन राज कपूर (Raj Kapoor) के बेटे थे. रणधीर कपूर और ऋषि कपूर उनके बड़े भाई थे. शम्मी कपूर और शशि कपूर उनके चाचा थे. राजीव कपूर (Rajiv Kapoor Died) के निधन की जानकारी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दी है. राजीव कपूर के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है.

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ’58 साल की उम्र में राजीव कपूर का निधन हो गया.’ राजीव कपूर के निधन के बाद से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है. लगातार बॉलीवुड सेलेब्रिटीज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें, एक्टर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) ने 1983 में ‘एक जान हैं हम’ फिल्म से डेब्यू किया था. लेकिन ‘राम तेरी गंगा मैली’ उनकी सबसे यादगार फिल्म रही, जिसमें वह मंदाकिनी के साथ नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

Also read:  उर्मिला मांतोंडकर शिवसेना में होंगी शामिल, संजय राउत ने कही ये बात

राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का जन्म 25 अगस्त, 1962 को हुआ था. राजीव कपूर ने ‘आसमान’, ‘लवर बॉय’, ‘जबरदस्त’ और ‘हम तो चले परदेस’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन बतौर एक्टर उनका करियर चल नहीं सका और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहीं. राजीव कपूर ने बतौर डायरेक्टर 1996 में ‘प्रेमग्रंथ’ फिल्म बनाई जबकि बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने 1999 में ‘आ अब लौट चलें’ फिल्म बनाई थी.