English മലയാളം

Blog

covid-in-raj

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) की रफ्तार एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही है।  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 13,154 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को देश में कोरोना के 9,195 नए मामले सामने आए थे। इस तरह गुरुवार को कोरोना के नए केस में 43 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 268 रही है. इस तरह अभी तक कोरोना से 4,80,860 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 961 हो गए हैं।

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में है, जहां पर 252 केस रिपोर्ट किए गए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली है, जहां पर अभी तक 263 लोग ओमीक्रॉन से संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant in India) के अब तक 961 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। इस नए वेरिएंट से 320 मरीज रिकवर भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Also read:  अमेरिकी सांसद ने की पीएम मोदी की तारिफ, कहा-हमारे (भारत और अमेरिका के) बीच मजबूत आर्थिक संबंध हैं

एक्टिव केस की संख्या 82,402

वहीं, कोरोना मामलों में हुए इजाफे के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. वर्तमान में देश में एक्टिव केस की संख्या 82,402 है। देश में सामने आए कुल मामलों में इसकी हिस्सेदारी महज 0.24 फीसदी है। वहीं, कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 98.38 फीसदी पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 7,486 मरीज रिकवर हुए हैं, जबकि अब तक कुल 3,42,58,778 मरीजों ने वायरस को मात दी है। डेली पॉजिटिविटी रेट 1.10 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.76 फीसदी पर बना हुआ है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 63,91,282 डोज लोगों को लगाई गई है। इस तरह वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,43,83,22,742 हो गया है।

Also read:  केंद्रिय मंत्री अमित शाह पहुंचे गुजरात दौरे पर, ESIC संचालित अस्पताल का किया शिलान्यास

भारत में इस तरह बढ़े कोरोना केस

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।