English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-05-01 115551

द‍िल्‍ली में एक बार फ‍िर रोड रेज (Road Rage) का मामला सामने आया है। चालक को बोनट से लटके व्‍यक्‍त‍ि को लेकर गाड़ी चलाते हुए देखा गया। कार चालक को बोनट से लटके हुए व्‍यक्‍त‍ि को ले जाते हुए द‍ेखा जा सकता है।

द‍िल्‍ली के दक्ष‍िण पूर्व क्षेत्र के आश्रम चौक से न‍िजामुद्दीन दरगाह के बीच एक वाहन चालक को बोनट से लटके व्‍यक्‍त‍ि को लेकर गाड़ी चलाते हुए देखा गया। इस पूरे घटनाक्रम के वीड‍ियो में कार चालक को बोनट से लटके हुए व्‍यक्‍त‍ि को ले जाते हुए द‍ेखा जा सकता है। बताया जाता है क‍ि कार चालक शख्‍स को करीब 3 क‍िमी तक ऐसे ही ले गया। इस कार को तब रोका गया जब द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) की पीसीआर वैन ने ओवरटेक क‍िया। घटना रविवार रात करीब 11 बजे की बताई गई है जब कार चालक चालक आश्रम चौक (Ashram Chowk Road Rage) से निजामुद्दीन दरगाह की ओर जा रहा था।

जानकारी के मुताब‍िक कार चालक ज‍िस शख्‍स को बोनट पर लटका कर चला रहा था, उसकी पहचान कैब चालक (Cab Driver) चेतन के रूप में की गई हैं और आरोपी चालक की पहचान रामचंद कुमार के रूप में की गई है। कैब चालक चेतन का कहना है क‍ि वह एक पैसेंजर को छोड़कर जब वापस लौट रहा था, तभी आरोपी की कार ने उसके वाहन को तीन बार टच क‍िया। इस पर कैब चालक को गुस्‍सा आ गया और वह अपनी कार से उतर कर उसकी कार के सामने खड़ा हो गया। लेकिन चेतन को बोनट से लटका कर वह अपनी कार चलाने लगा।

Also read:  डिप्टी सीएम केशव मौर्य धर्म संसद के सवाल पर भड़के, बीबीसी का आरोप- जबरन वीडियो फुटेज डिलीट कराया