English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-05-30 163804

उत्तरप्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों के द्वारा लगातार सरकार के खिलाफ लंबे समय से प्रदर्शन किया जा रहा है।

 

आज भी लखनऊ के परिवर्तन चौक पर अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया और सड़क को भी जाम करने की कोशिश की। अभ्यर्थी द्वारा लगातार सरकार पर परीक्षा में कम आरक्षण देने का आरोप लगाया जा रहा है।

Also read:  केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को भाषण देने से रोकते हुए देखा गया

पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

 

परिवर्तन चौक पर चल रहे प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया और पुलिस ने अभ्यर्थियों से शांतिपूर्वक तरीके से हटने की अपील की लेकिन जिसके बाद भी कई अभ्यर्थी उग्र हो गए और पुलिस के जवानों के साथ ही धक्का मुक्की करने लग गए। पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए हल्का लाठी चार्ज का भी प्रयोग किया।

Also read:  विपक्ष का राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी, जानें क्यों आया नाम सामने?

अभ्यर्थियों की ये है मांग

 

अभ्यर्थियों ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 एवं आरक्षण नियमावली 1994 का सही तरीके से पालन नहीं किया गया है जिस कारण इस भर्ती प्रक्रिया में 19 हजार के करीब सीटों पर आरक्षण घोटाला हुआ है लेकिन सरकार कुछ सीटें देकर इस मामले को शांत करना चाहती है जो पूरी तरह से गलत है।

Also read:  पीएम मोदी ने की वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ बैठक, अधिकारियों ने जताई चिंता

 

आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों के मुताबिक 19 हजार के करीब सीटों पर आरक्षण का घोटाला हुआ है लेकिन सरकार 6800 सीट देकर इस मामले को शांत करना चाहती है। बता दें कि सरकार द्वारा जारी की गई 6800 की लिस्ट पर लखनऊ हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने 26 जनवरी को पूरी तरह से रोक लगा दी है।