English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-01-18 123600

आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से बचा है, जहां गोवा(Goa) में वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्‍सप्रेस  बेपटरी हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब दूधसागर और कारंजोल के पास ट्रेन के लोको के अगले पहिए पटरी से उतर गए।

 

Also read:  यात्रियों की जानकारी कस्टम विभाग को देंगी एयरलाइंस, अब देश से नहीं भाग पाएंगे दूसरे माल्या या चौकसी

फिलहाल इस हादसे में क‍िसी के चोटिल या मरने की खबर नहीं है और सभी यात्री और रेल कर्मचारी सुरक्ष‍ित हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण पूरा ट्रैक फिलहाल बंद है। एक एआरटी (Accident Relief Train) को दूधसागर की ओर भेजा गया है।

 

Also read:  सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब, कहा-आनर किलिंग को हल्के में नहीं लें सकते