English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-02-10 094210

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) का डंका बज चूका है। राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता जनता को मानाने में जुटे हुए हैं। उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर 10 जनवरी को मतदान होगा।

 

इसी कड़ी में न्यूज एजेंसी ANI पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के Exclusive इंटरव्यू के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी( Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि -‘उस जमाने से गुजरे हुए हम लोग हैं, जहां हमने जय पराजय हम जब विजयी होते हैं हमारी कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा जमीन से जुड़े, जमीन के साथ जितना गहरा नाता बनता जाए हम बनाएं’।

Also read:  विश्व कप के दौरान MERS-CoV के बारे में कतर के शोधकर्ताओं ने काल्पनिक चिंताओं को खारिज किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी सामूहिकता पर विश्वास करती है। चुनाव में हारकर हमने जीत भी देखी है। हम जमीनी स्तर से जुड़ने की कोशिश करते हैं. अगर हम चुनाव जीतते हैं तो लोगों का दिल जीतने में कमी नहीं करते हैं। हम कोशिश करते हैं कि जीत हमारी सिर पर न चढ़ जाए, इसलिए हम जमीन पर ही रहते हैं। हमारे लिए चुनाव ओपन यूनिवर्सिटी है। हम चुनाव को एजुकेशन का फील्ड मानते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव हमारी नीतियों नीयत की है। हमने जमानतें जब्त होते देखी हैं। जनता से जुड़ना हमारा लक्ष्य है।

Also read:  Global Investors Summit 2023: इंदौर में बरसा अमृत, पहले ही दिन लगी निवेश प्रस्तावों की झड़ी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि सीएम योगी ने योजनाओं को सही तरीके से लागू किया है। जब लोग यूपी की सुरक्षा के विषय में चर्चा करते हैं तब उन्हें पहले के गुंडा राज के बारें में याद आता है। एक समय था जब गुंडे जो चाहे कर सकते थे, लेकिन आज सभी गुंडे सरेंडर कर रहे हैं। आज अंधेरे के बाद भी बेटियां घरों से बाहर निकलने की हिम्मत कर रही हैं।

Also read:  IGL ने बुधवार को PNG की किमतों में बढ़ोतरी की है, अप्रैल में दो बार PNG की किमतों में दो बार बढ़ोतरी हुई है,