English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-02-23 100551

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण समाप्त हो चुका है, अभी 4 और चरणों में मतदान होना बाकी है। इस चुनाव का परिणाम तो 10 मार्च को घोषित किया जाएगा, लेकिन पक्ष-विपक्ष अभी से अपनी पार्टी को विजयी घोषित कर चुकी है।

 

मजेदार बात यह है कि इसी चुनावी संग्राम के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव की एक लंदन जाने की टिकट वायरल हो रहा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खिया बटोर रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सपा चीफ अखिलेश यादव 10 मार्च को चुनावी नतीजों के बाद 11 मार्च को लंदन जा रहे हैं।

वहीं, योगी रिटर्नंस नामक एक यूजर ने टिकट ट्वीट करते हुए लिखा है कि अखिलेश यादव का लंदन का टिकट 11 मार्च का फाइनल हो गया है। इससे ये साबित हो गया है कि हर के डर से मुंह छुपाकर चुपचाप निकल रहे हैं अखिलेश भैया हाय राम बड़े बेआबरू होकर योगी जी के उत्तर प्रदेश से अखिलेश निकले।

हार्दिक ने लिखा कि 11 मार्च के लिए अखिलेश यादव ने लंदन की टिकट बुक करवाई अखिलेश का परिवार लंदन में ही रहता है, बच्चे वहीँ पढ़ते हैं। 05 मार्च कों उनको भी वापस जाना है।

Also read:  हिमाचल में 72 घंटे के भीतर 60 से ज्यादा शव मिले, शिमला, सोलन और मंडी समेत 6 ज़िलों में भयानक भूस्खलन