English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-02-24 080120

हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनकर तैयार हुआ है जिसे आज से यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। यह नया अराइवल टर्मिनल टी-1 में बनाया गया है जो आज से चालू हो जाएगा।

 

Also read:  राम मंदिर के लिए दान देने वालों के घरों को नाजियों की तरह चिह्नित कर रहा है आरएसएस - कुमारस्वामी

बता दें कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुल तीन टर्मिनल हैं। इस टर्मिनल से गोवा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट के यात्री पहली बार निकलेंगे। नए हॉल के शुरू होने के बाद टी-1 पर सभी कामकाज को यहां नई जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। फिलहाल इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाईट टी-1 टर्मिनल से ऑपरेट करती है। हालांकि डिपार्चर पहले की तरह मौजूदा टर्मिनल से ही जारी रहेगा, बाद में इसे भी नए टर्मिनल से जोड़ दिया जाएगा, जब इस टर्मिनल के विस्तार का काम पूरा हो जाएगा।

Also read:  चंद्रयान पहले ही यूआर राव सैटेलाइट सेंटर से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्च पैड पर पहुंच चुका- ISRO चीफ एस सोमनाथ