English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-04 101112

 बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विस्तारित कार्यकाल के साथ संगठन में भी विस्तार होगा । सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा के 2024 तक बढ़ाए गए कार्यकाल के बाद अब संगठन में भी विस्तार किया जाएगा । मूल मकसद लोकसभा चुनाव में एक मजबूत टीम के साथ जमीन पर उतरना है।

 

वर्तमान में पदाधिकारियों और प्रवक्ताओं की टीम में भी कुछ फेरबदल किया जाएगा। परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा और कुछ नए लोगों को इसमें शामिल भी किया जाएगा।

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद बीजेपी में लगातार संगठन के विस्तार की जरूरत को महसूस किया जाता रहा है। पार्टी के संविधान में भी यह व्यवस्था है की प्रमुख पदाधिकारियों की टीम में जरूरत पड़ने पर बढ़ोतरी की जा सकती है।
2024 का लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है और बीजेपी मिशन मोड में काम कर रही है। चुनावी प्रचार के लिए कई तरह के नए कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं।

Also read:  बीजेपी की गुजरात चुनाव से पहले कर सकते हैं समान नागरिक संहिता को लागू

इन सब की देखरेख के लिए विशेष नेताओं की टीम की भी जरूरत है। ऐसे में जल्द ही टीम में नए पदाधिकारियों को जोड़ा जाएगा। परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ को बाहर का भी रास्ता दिखाया जा सकता है। पार्टी के टेलीविजन फेस यानी प्रवक्ताओं की लंबी चौड़ी टीम तो बीजेपी के पास है है लेकिन इसमें से कई प्रवक्ता लंबे वक्त से टेलीविजन डिबेट से दूर रहते हैं । ऐसी स्थिति में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तेज तरार कुछ नेताओं को प्रवक्ताओं की टीम में शामिल किया जा सकता है। ताकि पार्टी का पक्ष डिबेट में मजबूत स्तर पर रखा जा सके ।

Also read:  केंद्रिय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने छोड़ा बीजेपी का वाट्सऐप ग्रुप

लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर और काशी वर्ड के थीम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। काशी (KASHI) का मतलब कश्मीर, अयोध्या, स्कीम ,ऑनर और इंटीग्रिटी से है।

विस्तार से अगर इसको समझे तो इस बार के लोकसभा चुनाव में K, कश्मीर से 370 हटाया जाना । वहां पर शांति वापस आना, A, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण, S का मतलब सरकार के द्वारा लाए गए तमाम स्कीम और इससे हो रहे गरीबों को फायदे, वहीं काशी में (H) का मतलब ऑनर से है, बीजेपी यह भी चर्चा करेगी कि दुनिया भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से भारत के लोगों को और देश को काफी सम्मान मिला है। काशी का जो चुनावी थीम है उसमें आखिरी शब्द I है, इसका मतलब इंटीग्रिटी से है देश के आम लोगों का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की सरकार से बढ़ा है। इसका भी श्रेय बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।

Also read:  दुनिया के 5 बड़े हथियार आयातकों की सूची में टॉप पर है भारत

काशी थीम के साथ मजबूती से बीजेपी को लोकसभा चुनाव में उतरना है। इस लिहाज से भी बीजेपी को मजबूत संगठन की जरूरत है।

अभी जो वर्तमान टीम है वैसे वह काम करने में सक्षम है, जो कि केंद्र सरकार के तमाम स्कीम और पार्टी के तमाम काम को सांसदों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जमीन पर कर रही है,लेकिन 2024 का चुनाव बड़ा चुनाव है, लिहाजा टीम में बदलाव होगा कुछ नए लोग जोड़े जाएंगे और कुछ की छुट्टी हो सकती है।