English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-03-11 111500

यूपी चुनाव में मायावती की पार्टी बीएसपी का सूपड़ा साफ हो गया है। वहीं हार के बाद मायावती की पहली प्रतिक्रिया आई है।

यूपी चुनाव के नतीजे (UP Election Result 2022) घोषित कर दिए गए हैं। इस चुनाव में सबसे ज्यादा बुरा हाल सीएम बनने का दावा करने वाली मायावती (Mayawati) की पार्टी बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी (BSP) का हुआ है। यहां तक कि मायावती की पार्टी अपना दल, निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के सामने भी नहीं टिक पाई। वहीं हार के बाद मायावती का पहला रिएक्शन आया है।

Also read:  रियाणा में हिंसा का शिकार होकर जान गवाने वाले जुनैद एवं नासिर के परिजनों से सीएम गहलोत ने की मुलाकात

मायावती ने कहा घबराकर टूटना नहीं है

मायावती ने यूपी चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कहा कि, ” कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, उससे घबराकर व निराश होकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है। उसके सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना है। ”

Also read:  वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को मिला 2020 का नोबेल शांति पुरस्कार

मुस्लिम समाज का वोट शिफ्ट होने से बीएसपी को हुआ नुकसान- मायावती

मायावती ने आगे कहा कि, ” मुस्लिम समाज बसपा के साथ तो लगा रहा परन्तु इनका पूरा वोट समाजवादी पार्टी की तरफ शिफ्ट कर गया, इससे बीएसपी को भारी नुकसान हुआ.. मुस्लिम समाज ने बार-बार आजमाई पार्टी बसपा से ज्यादा सपा पर भरोसा करने की बड़ी भारी भूल की है।”

Also read:  सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार पत्रकार मनदीप पुनिया को मिली जमानत, भरना होगा 25 हजार का निजी मुचलका

बीएसपी को कितनी मिली सीटें ?

बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से मायावती की पार्टी बीएसपी महज दो सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है। गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव के बसपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में 10 फीसदी के करीब कम वोट मिले हैं।