English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-03-16 104757

समाजवादी पार्टी विधान परिषद की देवरिया- कुशीनगर स्थानीय निकाय सीट पर डॉ. कफील खान को चुनाव लड़ाएगी। डा. कफील गोरखपुर में चिकित्सक हैं।

मंगलवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से डॉ. कफील खान ने  मुलाकात की और अपनी किताब ‘द गोरखपुर हास्पिटल ट्रेजडी भेंट की’। यह किताब गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में हादसे पर आधारित है। इसमें आक्सीजन की कमी से कई बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। अब सपा डॉ कफील पर दांव लगाने जा रही है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। वह संभवत: बुधवार को नामांकन करेंगे।

Also read:  क्यूएमडी ने आज रात से कोहरे के कारण खराब दृश्यता की चेतावनी दी

 

इसी बीच विधान परिषद प्राधिकारी क्षेत्र के चुनाव में सपा कई निवर्तमान एमएलसी पर फिर दांव लगाने जा रही है। पार्टी छोड़कर जाने वाले लोगों के स्थान पर नए चेहरों पर मौका दिया जाएगा। सपा के कई निवर्तमान विधान परिषद सदस्यों ने सोशल मीडिया पर प्रचार भी करना आरंभ कर दिया है।

Also read:  तेलंगाना पुलिस ने विधायक टी राजा को किया गिरफ्तार, पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ की थी कथित टिप्पणी

लखनऊ उन्नाव सीट से सुनील यादव साजन, फैजाबाद अम्बेडकर नगर से हीरालाल यादव, मथुरा-एटा-कासगंज से उदयवीर सिंह फिर चुनाव लड़ेंगे। जौनपुर से डॉ. मनोज यादव, श्रावस्ती-बहराइच से अमर सिंह, आजमगढ़ से राकेश गुड्डू, बस्ती-गोरखपुर से संतोष यादव सनी व बाराबंकी से राजेश यादव को भी दुबारा मौका मिलने जा रहा है। बलिया से रविशंकर पप्पू की जगह अरविंद गिरी को चुनाव लड़ाया जाएगा। रविशंकर पप्पू भाजपा में जा चुके हैं। रायबरेली से वीरेंद्र यादव को मौका मिल सकता है।

Also read:  स्मृति ईरानी ने साधा निशाना- न्याय के लिए नहीं, राजनीति के लिए हाथरस जा रहे राहुल गांधी