English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-03 144930

मंत्री ने कहा कि जिस सेवा भाव के लिये स्वास्थ्य विभाग के लोग साहब कहलाये, अगर वही सेवा भाव सभी में बना रहा, तो उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं विश्व में सबसे अच्छी हो जाएंगी।

बाराबंकी में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह (Mayankeshwar Sharan Singh) ने किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता अगर स्वस्थ रहेगी तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। कोविड के समय स्वास्थ्य विभाग (UP Health Department) के लोगों ने जिस तरह से सेवा भाव के साथ जनता की सेवा की है उसके लिये हम सभी आभारी हैं। उन्होंने कहा कि जिस सेवा भाव के लिये स्वास्थ्य विभाग के लोग साहब कहलाये, अगर वही सेवा भाव सभी में बना रहा, तो उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं विश्व में सबसे अच्छी हो जाएंगी।

Also read:  केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने G-20 बैठक में बोले भारत का जलवायु संकट का समाधान करने का इरादा

 

ये विभाग मिलकर करेंगे काम

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कई स्टॉल भी लगाए गए थे, जिसे स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बारी-बारी देखा। इस पखवारे में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं उद्यान विभाग के माध्यम से कार्य किए जाएंगे। दरअसल विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में कार्य करने वाले 12 विभागों में तैयारी की गई है। इस पखवारे के अंतर्गत मच्छर जनित एवं जल जनित बीमारियों की रोकथाम के उपाय किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान बाराबंकी के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बृजेश, डॉ. राजीव सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Also read:  डीजल की दरों में गिरावट के कारण यूएई पेट्रोल की कीमतों में 5% की वृद्धि हुई है

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने क्या कहा

स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि आजादी के समय तीन साहब हुआ करते थे। डाक्टर साहब, मास्टर साहब और वकील साहब क्योंकि जनता इन तीन लोगों को भगवान के रूप में मानती थी, लेकिन तीनों ही क्षेत्रों में बीते दिनों काफी गिरावट आई थी। जबसे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, तबसे स्वास्थ्य विभाग में बहुत परिवर्तन हुआ है। कोविड के समय स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने जिस तरह से सेवा भाव के साथ जनता की सेवा की है, उसके लिये हम सभी आभारी हैं। उन्होंने कहा कि जिस सेवा भाव के लिये स्वास्थ्य विभाग के लोग साहब कहलाये, अगर वही सेवा भाव सभी में बना रहा, तो उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं विश्व में सबसे अच्छी हो जाएंगी।

बाराबंकी के सांसद ने क्या कहा

इस मौके पर बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारत की वैक्सीन ने देश में तो सभी को सुरक्षित किया ही, साथ ही बाहर के देशों में भी हमारी वैक्सीन काम कर रही है। उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बाराबंकी जिले में आजादी के बाद से एक भी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना नहीं हो सकी थी जबकि तमाम दलों की प्रदेश में सरकारें रहीं। बीजेपी की सरकार में मैंने और जिले के बाकी विधायकों ने अपनी-अपनी निधि से राशि देकर बाराबंकी जिले में छह ऑक्सीजन प्लांट लगवाए। जिले में समाजवादी पार्टी के तीन और भी विधायक थे, लेकिन उन लोगों ने अपनी निधि से कोई पैसा नहीं दिया। वहीं इस दौरान बाराबंकी के बीजेपी जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

Also read:  एचएमसी ने कोविड -19 एहतियाती उपाय के तहत सख्त आगंतुक नीति की घोषणा की