English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-04 082956

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defance Minister Rajnath singh) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की जमकर प्रशंसा की।

लखनऊ में होली मिलन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक छवि काफी बदल गई है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) और अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख का हर जगह स्वागत किया जा रहा है। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भारत के विरोधियों ने भी भारत के रुख की प्रशंसा की है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख का स्वागत किया है। बता दें कि सिंह की यह टिप्पणी पाक पीएम इमरान खान द्वारा रूस-यूक्रेन युद्ध पर नरेंद्र मोदी सरकार की ‘तटस्थ’ विदेश नीति की सराहना करने के कुछ दिनों बाद आई है। गौरतलब है कि इमरान खान ने भारतीय विदेश नीति की खूब तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं अपने पड़ोसी देश हिंदुस्तान की प्रशंसा करता हूं। हमेशा से भारत की एक स्वतंत्र विदेश नीति रही है। आज, भारत अमेरिका का सहयोगी है और वे क्वाड का हिस्सा हैं. वे प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल आयात कर रहे हैं क्योंकि उनकी नीति लोगों की भलाई के लिए है।’

Also read:  दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात होने वाली शिवा पहली महिला अधिकारी बनी

38-40 साल बाद ऐसा हुआ कि लगातार दूसरी बार किसी दल की सरकार बनी

वहीं, रक्षा मंत्री ने इस बात की भी प्रशंसा की कि कैसे भारत सरकार ने स्वदेशी वैक्सीन के माध्यम से अपने लोगों की जान बचाने के साथ-साथ इसे विभिन्न देशों में निर्यात करके कोरोना महामारी के दौरान जबरदस्त भूमिका निभाई। भारत को त्योहारों का देश बताते हुए सिंह ने कहा कि देश में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों का कोई न कोई उद्देश्य होता है। इन त्योहारों के साथ-साथ मंत्री ने कहा कि हम भारतीय लोकतंत्र का त्योहार भी मनाते हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने फ‍िर से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाई है और लगभग 38-40 साल बाद ऐसा हुआ कि लगातार दूसरी बार किसी दल की सरकार बनी है।

Also read:  बोचहा विधानसभा उपचुनाव में राजद के अमर ने बीजेपी की बेबी को 36653 मतों से दी शिकस्त

राजनाथ सिंह ने CM योगी की तारीफ में पढ़ें कसीदे

राजनाथ सिंह ने कहा कि यह प्रदेश की जनता के आशीर्वाद के परिणाम स्वरूप ही संभव हो पाया है। सिंह ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में 2017 से लेकर अब तक हमारी सरकार ने जो काम किया है, जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप किया है और यह मैं कह सकता हूं जनता की कसौटी पर वह (योगी) पूरी तरह से खरा उतरे हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि पांच राज्यों में हुए चुनाव में बीजेपी को चार राज्यों में जीत मिली है और पार्टी ने भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई है।

Also read:  पाक-चीन की जुगलबंदी बड़ा खतरा लेकिन सेना किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार - सेनाध्यक्ष नरवणे

देश का बच्‍चा बच्‍चा जानता है प्रधानमंत्री का नाम

उन्होंने कहा कि राज्यों में एनडीए के प्रभाव का ही नतीजा है कि अब राज्य सभा में भी बीजेपी सांसदों की संख्या 100 पहुंच गई है वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वह इतने लोकप्रिय हैं कि देश का बच्‍चा बच्‍चा भी उनका नाम जानता है। देश के गरीबों के लिए, मध्यमवर्गीय लोगों के लिए मोदी जी के नेतृत्व में बहुत बड़े-बड़े काम हुए हैं।