WordPress database error: [The table 'wp_post_views' is full]
INSERT INTO wp_post_views (id, type, period, count) VALUES (33843, 0, '20240508', 1) ON DUPLICATE KEY UPDATE count = count + 1

WordPress database error: [The table 'wp_post_views' is full]
INSERT INTO wp_post_views (id, type, period, count) VALUES (33843, 1, '202419', 1) ON DUPLICATE KEY UPDATE count = count + 1

गुजरात में अगर अभी हो तो आप को नहीं मिलेगा बहुमत लेकिन मिलेगी इतनी सीटें - The gulfindians - Hindi
English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-05 092540

आम आदमी पार्टी (AAP) अब पंजाब के बाद गुजरात (Gujarat) में अपने लिए बेहतर संभावनाएं देख रही है. यहां तक कि पार्टी नेता तो अच्छी खासी संख्या में विधानसभा सीटें जीतने का दावा भी करने लगे हैं।

 

जैसे कि आप के गुजरात प्रभारी डॉक्टर संदीप पाठक ने दावा किया है कि अगर राज्य में अभी चुनाव हो जाते हैं तो उनकी पार्टी 58 सीटें जीत सकती है। संदीप पाठक ने ‘इंडिया टुडे’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘हमें एक सरकारी खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट की जानकारी मिली है। उसके मुताबिक आप गुजरात में 55 तक सीटें जीत सकती है। जबकि हमने वैज्ञानिक आधार पर एक अपना आंतरिक सर्वे भी कराया है।

Also read:  किसानों को "मनाने" के लिए CM योगी ने लिखा लेख, बोले- क्रांतिकारी साबित होंगे नए कानून, PM पर भरोसा रखें

इसके हिसाब से अगर विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) हो जाते हैं, तो हमें गुजरात में 58 सीटें मिल सकती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘गुजरात के लोगों को बदलाव चाहिए। कांग्रेस इस वक्त भारतीय जनता पार्टी को नहीं हरा सकती। पूरा गुजरात ये जानता है। ऐसे में आप ही एक विकल्प रह जाता है। गुजरात के लोग उसके जरिए बदलाव लाएंग। वैसे, हम किसी पार्टी को हराना नहीं चाहते. हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग जीतें। उन्हें अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजनगार जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।’

Also read:  कुवैत में सभी नए प्रवासियों और कुछ निवासियों के लिए दवा-मुक्त परीक्षण

गांवों में जहां कांग्रेस मजबूत थी, हमारा ध्यान अब वहीं

पाठक ने बताया, ‘एक समय था जब गांवों में कांग्रेस (Congress) पार्टी काफी मजबूत हुआ करती थी। लेकिन अब स्थितियां वहां बदल चुकी हैं। इसलिए हमारा पहला ध्यान उन्हीं इलाकों पर है। शहरों में भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अब भाजपा पर भरोसा नहीं करता। हम उनके लिए भी बेहतर विकल्प बनने की कोशिश कर रहे हैं।’ बताते चलें कि गुजरात में वैसे तो इस साल दिसंबर तक विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) होना है. हालांकि कुछ जानकार संभावना जता रहे हैं कि शायद ये चुनाव कुछ पहले भी कराए जा सकते हैं।

Also read:  डिप्टी सीएम केशव मौर्य धर्म संसद के सवाल पर भड़के, बीबीसी का आरोप- जबरन वीडियो फुटेज डिलीट कराया