English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-05-16 115800

देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 191.37 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 191 करोड़ 37 लाख 34 हजार 314 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2202 नये मरीज सामने आयें हैं और 27 मरीजों की मौत हुई है। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 17 हजार 317 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.74 प्रतिशत हो गयी है।

Also read:  मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कंगना रनौत और रंगोली को फिर भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

 

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2550 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 82 हजार 243 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 97 हजार 242 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 84 करोड़ 41 लाख 37 हजार 156 कोविड परीक्षण किए हैं।

Also read:  1 फरवरी की घटनाएं इतिहास के पन्नों में, जानें अहम घटनाओं के बारे में?