English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-13 222504

कोतवाली, राजघाट व तिवारीपुर क्षेत्र में ड्रोन से हुई निगरानी में पुलिस को 54 घरों के छत पर कंकड़, ईंट व पत्थर दिखें हैं।

 

जांच में यह बात सामने आने के बाद मकान मालिकों को नोटिस देकर वजह पूछा गया है। सही जवाब न बता पाने वालों की पुलिस निगरानी करने के साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई करेगी। इस घटना के बाद पुल‍िस ने शहर में गश्‍त तेज कर दी है।

शुक्रवार को नमाज से पहले बंद कर दी गई थीं दुकानें

शुक्रवार को शाहमारुफ के व्यापारियों ने नमाज से पहले अपनी दुुकानें बंद कर दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस दिन शहर में थे। मामले की जानकारी होते ही एडीजी जोन अखिल कुमार, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई फोर्स के साथ शाहमारुफ पहुंच गए।

Also read:  राजनाथ सिंह ने चीन और पाक से लगती सीमा पर बने 44 पुलों का किया उद्घाटन, लद्दाख में 7 पुल खुले

प्रमुख चौराहों पर बढ़ाई गई गश्त

ऐहतियात के तौर पर घंटाघर, मियां बाजार, रेती रोड, नखास समेत सभी प्रमुख चौराहों पर गश्त बढ़ा दी गई है।

ड्रोन से शुरू की गई निगरानी

शांतिपूवर्क तरीके से जुमे की नमाज सपन्न होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए हो रहे प्रदर्शन के बीच शाहमारुफ की सभी दुकानों के अचानक बंद होने की घटना को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। मामले को तूल देने के लिए कोई उपद्रव न कर दे इसको लेकर सख्ती बरती जा रही है। ड्रोन से निगरानी करने के साथ ही कोतवाली, राजघाट, तिवारीपुर क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले चौराहा व मोहल्ले में फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी गश्त कर रहे हैं।

Also read:  Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: भारत काफी आशावादी देश बन चुका- निर्मला सीतारमन

एसएसपी ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि उपद्रव, बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। शरारती तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। ड्रोन से चल रही निगरानी में जिन लोगों के मकान की छत ईंट-पत्थर दिखे हैं उनको नोटिस भेजकर हटाने के लिए कहा गया है। एलआइयू व स्थानीय पुलिस संदिग्ध लोगों की निगरानी कर रही है।

Also read:  Rain Alert: देश के कई राज्यों में तेज बारिश होने की आशंका, मौसम विभाग ने दी चेतावनी