English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-05-24 142702

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रेल मंत्री राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर सीबीआइ की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद अब रेल भर्ती घोटाला की जांच की आंच धीरे-धीरे फैलती जा रही है।

 

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन, घ-मकान, सोना, रुपये-पैसे आदि देने के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी, सीबीआइ इस मामले से संबंधित लोगों को एक-एक कर गिरफ्तार कर रही है।

इसी कड़ी में सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला में अजित कुमार नामक एक ट्रेन ड्राइवर (लोको पायलट) को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल गिरफ्तार लोको पायलट से राउरकेला में ही पूछताछ की जा रही है। जानकारी मिली है कि भुवनेश्वर से आई सीबीआई के इंस्पेक्टर संजीव कुमार अचानक सोमवार को दोपहर राउरकेला स्टेशन पहुंचे और लोको पायलट को स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया।

Also read:  पीएम मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस को करेंगे संबोधित, भारत-अमेरिका के रिश्ते होंगे मजबूत

सीबीआइ की इस कार्रवाई से एकबारगी किसी को समझ में नहीं आया कि लोको पायलट को क्यों गिरफ्तार किया है, लेकिन बाद में पता चला कि यह गिरफ्तारी रेलवे भर्ती मामले से जुड़ी है। लोको पायलट पर सीबीआई की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी यह भी मिल रही है कि लोको पायलट के बिहार के फतुहा स्थित ससुराल में भी सीबीआई ने दबिश दी है।

Also read:  विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी,कहा"दिल्ली में बैठे कुछ लोग मुझे लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रहे

बता दें कि बीते दिन केंद्रीय जांच एजेंसी ने रेल भर्ती घोटाला मामले में एक नई प्राथमिकी दर्ज की है। जिसके बाद तत्‍कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के देशभर के 17 ठिकानों पर सीबीआइ ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस मामले में रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन व अन्‍य संपत्तियां लेने के संगीन आरोप लालू प्रसाद पर लगे हैं। अब जांच एजेंसी रेलवे भर्ती घोटाला में जांच को आगे बढ़ाते हुए लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और उनकी बेटी हेमा यादव से पूछताछ करने वाली है।

Also read:  मंच गिरने से आगरा में पूर्व प्रधान की मौत, मायावती ने सरकार से मुआवजा देने की कि मांग