English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-21 102249

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सरकार ने किसान बिल को लेकर भी यही बातें की थी आखिर में वापस लेना पड़ा हिंसक प्रदर्शनों को लेकर शत्रुघ्न ने कहा कि इसका मैं समर्थन नहीं करता इस योजना को लागू करने से पहले न विचार हुआ, न सहमति हुई और न ही विशेषज्ञ की राय ली गईः शत्रुघ्न

 

फिल्म अभिनता व टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार की नई सेना भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ को नुकसानदायक बताया है। शत्रुघ्न ने कहा कि इस योजना को लागू करने से पहले न विचार हुआ, न सहमति हुई और न ही विशेषज्ञ की राय ली गई।

Also read:  लापता नागरिक का शव ओमान में मिला

पीएम मोदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि इस पर सालों राय मशविरा हुआ। अगर हुआ तो यह दिखना भी चाहिए। न्याय से ज्यादा जरूरी है उसको होते हुए दिखना भी चाहिए। अभिनेता ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि ऐसी योजना लाई गई जिसने युवाओं का दिल तोड़ दिया।

शत्रुघ्न ने किसान बिल का जिक्र करते हुए कहा किसरकार ने किसान बिल (कानून) के बारे में कहा था कि यह वापस नहीं होगा लेकिन आखिरकार उसे वापस लेना पड़ा। सरकार को अग्निपथ योजना को भी वापस लेना होगा। ‘क्षमावीर’ को क्षमा मांगते हुए, पश्‍चाताप करते हुए योजना को वापस लेना होगा।

Also read:  तमिलनाडु के कडलूर जिले में सोमवार को दो निजी बस में आमने-सामने की टक्कर होने से चार लोगों की मौत, 70 लोग घायल

वहीं अग्निपथ को लेकर हिंसक प्रदर्शनों के जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि “विरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है और विरोध प्रदर्शन में हर्ज नहीं है लेकिन जहां तक हिंसा का सवाल है, मैं इसका समर्थन नहीं करता। देश में प्रदेशों में शांति स्‍थापना हो, यह जरूरी है।”

Also read:  Uttrakhand Election 2022: भाजपा विधायक धन सिंह नेगी ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', राजकुमार ठुकराल निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

अभिनेता ने कहा कि देश बेरोजगार देश बन चुका है। ऐसे में युवाओं के लिए आप चार साल की यह स्‍कीन लाए हैं। चार साल बाद बाकी 75 फीसदी लोग कहां जााएंगे। और बाकी के 25 प्रतिशत कहीं आपके अपने, रिश्तेतार, पार्टी के तो नहीं हैं। शत्रुघ्न ने कहा कि कहा जा रहा है कि बाकी लोगों को केंद्रीय बलों में प्राथमिकता दी जाएगी तो सवाल है कब और कितनी।