English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-28 115432

प्रदेश में गर्मी (Rajasthan Weather Today Update) और उमस (Humidity) के चलते एक बार फिर से जनता बेहाल है। रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया।

 

प्रदेश (Rajasthan Weather News) में सुबह से ही तेज धूप और गर्मी उमस से लोग परेशान होते रहे। पिछले दो दिनों से जयपुर में गर्मी और उमस के कारण कूलर-पंखे भी फेल हो गए। गर्मी से ज्यादा अब लोगों को उमस परेशान कर रही है।

प्रदेश के लिए मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों का तापमान कुछ कम होगा। वहीं, आज शाम तक राज्य के 17 जिलों में मानसून दस्तक दे सकता है, जिससे तेज़ बारिश (Rajasthan rain news update) होने की संभावना है। बता दें कि मध्य प्रदेश और गुजरात में पिछले 10 दिनों से फंसा हुआ मानसून आज आगे बढ़ गया है और राजस्थान सीमा पर डूंगरपुर-बासनवाड़ा के पास पहुंच गया है। मानसून की प्रगति के साथ ही आज रात या आज रात से प्रदेश में बारिश का दौर भी शुरू हो जाएगा।

Also read:  ओमीक्रॉन को लेकर डरावनी स्टडी, ओमीक्रॉन वैरिएंट का डेल्टा से खतरनाक परिणाम

मौसम विभाग ने उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, सीकर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, पाली, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और झुंझुनू सहित कई जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान जताया है। शाम के समय इसके साथ हवा 40 किमी की रफ्तार से चल सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौजूदा हालात के मुताबिक मानसून के 29 जून तक राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है।

Also read:  होली पर बिहार-यूपी के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी 29 जून से कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां शुरू होने की सम्भावना है।

इसके अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा समेत अन्य जिलों में 29 और 30 जून को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। 1 जून को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान को छोड़कर पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, पाली और जालोर जिलों से सटे जिलों में बारिश की संभावना है।

Also read:  उपराष्ट्रपति का चुनाव आज, जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला

बता दें कि इस बार मानसून सामान्य की तुलना में करीब 10 दिन की देरी कर चुका है, लेकिन प्री-मानसून की बारिश ने पूरी भरपाई कर दी है। फिलहाल चार पांच दिनों से प्री मानसून बारिश भी थम चुकी है जिसके कारण से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही उमस ने भी लोगों को परेशान कर दिया है।