English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-08-11 175356

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन अलग अलग हिस्सों से कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है।

 

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। वहीं इसका उलंघ्घन करने वालों पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।

Also read:  देश में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ी, पिछले 24 घंटे में 28 से ज्यादा कोरोना के मामले आए

Masks made mandatory again दिल्ली सरकार के अधिसूचना के मुताबिक, इस प्रावधान के तहत निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लागू नहीं होगा। निजी वाहन चालकों को सख्ती से मुख्य रखा गया है।

Also read:  कतर, संयुक्त अरब अमीरात के बीच यातायात उल्लंघन को जोड़ने के लिए नई इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को आठ लोगों की मौत हुई, जबकि मंगलवार को भी सात लोगों की जान गई थी। विगत 10 दिनों में 40 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसे देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।

Also read:  मार्च में लू के कारण फसल को भारी नुकसान के बाद कदम उठाया, सरकार पर मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने का भी दबाव