English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-28 175550

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने से पहले बुधवार को एक शायरी के जरिए परोक्ष रूप से यह दावा किया कि उनकी उम्मीदवारी के समर्थन का दायरा बढ़ता जा रहा है।

 

उन्होंने ट्वीट में कहा है कि वो जैसे-जैसे आगे आगे बढ़ते गए वैसे-वैसे उनका कारवां बनता गया। अपनी उम्मीदवारों को मजबूत बताने के लिए उन्होंने मशहूर शायर और गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी का शेरर ट्वीट किया है।

केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा मैं ‘अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल, मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया।’ उनके इस ट्वीट का सीधा मतलब लगाया जा रहा है कि वो यह बताना चाहते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए उनको मिलने वाला समर्थन बढ़ता जा रहा है। थरूर 30 सितंबर को सुबह 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

30 सितंबर है नामांकन की आखिरी तारीख

Also read:  एशिया कप से पहले भारतीय टीम का ऐलान, टीम से 4 स्टार खिलाड़ियों का पत्ता कटा

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से शुरू हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।

Also read:  किंग सलमान ने यमनी प्रेसिडेंशियल लीडरशिप काउंसिल के अध्यक्ष की अगवानी की

रेस में दिग्विजय सिंह का नाम भी आया सामने

कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में लगातार नए नाम जुड़ते जा रहे हैं। अब मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम भी इस रेस में शामिल हो गया है। वह कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम पहले ही सामने आ चुका था, लेकिन राज्य में विधायकों के इस्तीफे ने बवाल खड़ा कर दिया है। एक साथ 82 विधायकों के इस्तीफे को पार्टी ने खुद के लिए अपमान के तौर पर लिया है। अशोक गहलोत को लेकर माना जा रहा था कि अगर वो मैदान में उतरते हैं तो अध्यक्ष बनने की उनकी संभावना ज्यादा थी।

Also read:  बंगाल में महिला के साथ हिंसा और निर्वस्त्र घुमाने का मामला सामने आया

राजस्थान में विधायकों के बवाल ने गहलोत की मुश्किल बढ़ाई

अशोक गहलोत बुधवार नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं। यहां वो पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे। सूत्रों की माने तो गहलोत पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे या नहीं, यह आलाकमान के साथ बैठक के बाद ही स्पष्ट होगा। गहलोत ने पहले कहा था कि वह पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे माने जा रहे सचिन पायलट मंगलवार से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।