English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-04 140428

 पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। उनकी जमानत याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

 

कोर्ट ने उनकी कस्टडी 6 दिन और बढ़ा दी है। वे काफी दिनों से जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका बार बार खारिज हो जा रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है।

Also read:  दिल्ली में हटाया जाएगा वीकेंड कर्फ्यु, केजरीवाल ने एलजी को भेजा प्रस्ताव

जमानत याचिका खारिज होने के बाद उनकी हिरासत 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। अब जमानत याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी। ऐसे में फिलहाल राउत को राहत मिलने के कोई संकेत नहीं दिखर रहे हैं। बता दें कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना केंद्रीय जांच एजेंसी ED और CBI के दुरुपयोग के आरोप लगा चुकी हैं।

Also read:  महाराष्ट्र विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस का दुरूपयोग करने का लगाया आरोप,

न्यायिक हिरासत में हैं संजय राउत

गौरतलब है कि पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले भी उनकी कस्टडी कई बार बढ़ाई गई है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक अदालत राउत की जमानत याचिका पर अब 10 अक्टूबर सोमवार को को सुनवाई करगी।

Also read:  पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त, सीएम भगवंत मान ने विजय सिंगला को किया बर्खास्त