English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-04 140428

 पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। उनकी जमानत याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

 

कोर्ट ने उनकी कस्टडी 6 दिन और बढ़ा दी है। वे काफी दिनों से जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका बार बार खारिज हो जा रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है।

Also read:  केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र- 80 फीसदी से अधिक सरकारी स्कूल "जंकयार्ड से भी बदतर", 10 लाख सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने की योजना की मांग की

जमानत याचिका खारिज होने के बाद उनकी हिरासत 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। अब जमानत याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी। ऐसे में फिलहाल राउत को राहत मिलने के कोई संकेत नहीं दिखर रहे हैं। बता दें कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना केंद्रीय जांच एजेंसी ED और CBI के दुरुपयोग के आरोप लगा चुकी हैं।

Also read:  बजट से पहले शेयर बाजार में 700 अंकों की उछाल

न्यायिक हिरासत में हैं संजय राउत

गौरतलब है कि पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले भी उनकी कस्टडी कई बार बढ़ाई गई है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक अदालत राउत की जमानत याचिका पर अब 10 अक्टूबर सोमवार को को सुनवाई करगी।

Also read:  अनुराग ठाकुर ने किया दावा, यूपी चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतेगी BJP