English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-14 064802

श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। हमेशा से ही सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग का आरोप लगाने वालीं ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा है कि जिस दिन सत्ता हाथ से जाएगी, यही जांच एजेंसियां इन लोगों के पीछे पड़ जाएंगी।

 

ममता ने दुर्गा पूजा में गांधी जैसी प्रतिमा को असुर के रूप में दिखाने वाले विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने उस घटना को शर्मनाक बताया और साफ कर दिया कि लोग इसे माफ नहीं करेंगे।

Also read:  सुप्रीम कोर्ट पलटा गुवाहाटी हाईकोर्ट का फैसला, मार्फिन के साथ पकड़े गए आरोपियों की जमानत की खारिज

ममता ने बीजेपी पर कसा तंज

ममता ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि ममता उन्हें बंगाल में दुर्गा पूजा करने से रोकती हैं, आप गांधी जी को असुर दिखाते हैं? दुर्गा गांधी जैसे दिखने वाले असुर को मारती हैं? हमने तो मौके पर तुरंत पुलिस भेज दी थी। हमारी वजह से ही आयोजकों को असुर की वेशभूषा बदलनी पड़ी थी। मैंने तब इस विवाद पर टिप्पणी करना ठीक नहीं समझा था। दुर्गा पूजा का वक्त चल रहा था, मेरे बयान से विवाद बढ़ सकता था. लेकिन पुलिस भेजकर जांच जरूर हुई थी।

Also read:  पिछले 24 घंटे में देश में 2202 कोरोना के नए केस मिले, 27 मरीजों की हुई मौत

वहीं इसके बाद ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने एक बार फिर केंद्र पर जांच एजेंसियों का गलत प्रयोग करने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि इन्हें लगता है कि दूसरों के घरों में एजेंसियों को भेजने से कोई क्रांति आ जाती है। आज ये लोग सत्ता में हैं तो ईडी, सीबीआई इनका समर्थन कर रही है। जिस दिन ये लोग सत्ता से बेदखल होंगे, यही ईडी-सीबीआई इनके पीछे भागेगी।

ममता ने की कार्यवाहक राज्यपाल से मुलाकात

जानकारी के लिए बता दें कि ममता बनर्जी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के कार्यवाहक राज्यपाल ला गणेशन से शिष्टाचार भेंट की थी। असल में कुछ दिन पहले ला गणेशन चेन्नई गए थे, लेकिन वहां पर उनकी अचानक से तबीयत खराब हो गई, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. तब उन्हें चेन्नई के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बाद में जब अस्पताल से उन्हें डिसचार्ज किया गया, वे कोलकाता वापस आ गए। गुरुवार को उनका हालचाल लेने के लिए सीएम गई थीं।

Also read:  PM Modi समेत कई नेताओं को मिला Official लेबल, लेकिन कुछ देर बाद हटा दिया