English മലയാളം

Blog

download (7)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी की सरकार कोरोना पॉजिटिव सभी मरिजों की जीनोम सिक्वेंसिंग करेगी। साथ ही सरकार मई तक सभी मरिजों को फ्री राशन भी देगी

कोरोना के नए स्‍वरूप ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्‍ली सरकार बड़ा फैसला लिया है। दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार अब  कोरोना के सभी पॉजिटिव केस की दिल्‍ली सरकार जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) करेगी। दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए सभी सक्रिय मामलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। उन्‍होंने बताया कि होम आइसोलेशन की व्यवस्था और दुरूस्त की जाएगी। सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि बूस्टर डोज़ की मंजूरी दी जाए।

Also read:  Uttrakhand Election 2022: भाजपा विधायक धन सिंह नेगी ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', राजकुमार ठुकराल निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

वहीं मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से मास्‍क पहने रखने अपील की। केजरीवाल ने बताया कि दिल्‍ली में 99 फीसदी लोगों को पहली कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज लग चुकी है और 70 फीसदी लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

इसके अलावा उन्‍होंने बताया कि आज की कैबिनेट में दिल्ली में टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाने का फ़ैसले को मंजूरी मिली है, हम न‌ई जेनरेशन के लिए टीचर तैयार करेंगे।

Also read:  केजरीवाल ने पीएम मोदी पर शाधा निशाना कहा-हिटलर तक ने अपने साथियों को नौकरियां दी थीं, मोदी ने क्या दिया...BJP छोड़ो AAP में आ जाओ

31 म‌ई 2022 तक मिलता रहेगा फ्री राशन

सीएम केजरीवाल ने बताया कि 2022 में टीचर्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू हो जाएंगे। इस यूनिवर्सिटी में  विश्व स्तर के टीचर तैयार करेंगे। कैबिनेट में दूसरा फैसले  के बारे में जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि 31 म‌ई 2022 तक लोगों को फ्री राशन मिलता रहेगा।

दिल्ली में आज  ओमिक्रॉन के 6 केस मिले

दिल्ली में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज यानी सोमवार को राजधानी में ओमिक्रॉन के 6 और नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है हालांकि राहत की बात ये है कि ओमिक्रॉन 12 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 16 ओमिक्रॉन के मरीज़ो का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली में सुबह 2 नए मामले LNJP अस्पताल में मिले थे, दोपहर को मैक्स साकेत अस्पताल से 4 और नए केस सामने आए हैं जिनमें ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है।