English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-06 074702

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) के छोटे बेटे हरीश नड्डा का रिसेप्शन 5 फरवरी को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवदंपती को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे थे।

 

पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस रिसेप्शन समारोह में शामिल हुए। यूपी के सीएम रविवार को ही दिल्ली पहुच गए थे।

Also read:  नितिन गडकरी का बड़ा एलान, 60 किलोमीटर में देना होगा एक बार टोल, बाकी टोल प्लाजा हटाए जाएंगे

जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा की शादी जयपुर के राजमहल पैलेस में 25 जनवरी को संपन्न हुई। इसके बाद 5 फरवरी को दिल्ली में रिसेप्शन समारोह रखा गया। राजस्थान के होटल ग्रुप्स के नामी बिजनेसमैन रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि शर्मा से जेपी नड्डा के बेटे हरीश ने शादी रचाई। इस शादी समारोह में अलग-अलग रमें अदा की गईं। 25 जनवरी को जयपुर में दोनों की शादी पूरी हुई जहां कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

Also read:  किसान आंदोलनः दिल्ली जाने वाले हर मार्ग पर जबरदस्त बैरिकेडिंग, वाहनों की हो रही जांच, कई मेट्रो स्टेशन भी बंद

शादी में पहुंचे ये नाम

हरीश नड्डा की शादी में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रभारी अरुण सिंह, सांसद दीया कुमारी, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्र शेखर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।

Also read:  कई राज्यों में होगी बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन