English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-18 125706

जिले के टाटानगर रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर दूर सालगाझुड़ी वेस्ट केबिन के पास शनिवार सुबह मालगाड़ी के बेपटरी हो गई। इस घटना से टाटा- हावड़ा- मुंबई मार्ग ठप पड़ गया है।

 

रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर रेल ट्रैक खाली कराने का प्रयास कर रहे हैं। जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से हावड़ा जाने वाली रूट पर सालगाझुड़ी वेस्ट केबिन के पास मालगाड़ी बेपटरी होकर जमीन पर दौड़ने लगी, जिसके कारण विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी से ये ट्रेन टकरा गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से समय रहते गाड़ी पर नियंत्रण किया जा सका है। जिससे घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है।

Also read:  महाराष्ट्र विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस का दुरूपयोग करने का लगाया आरोप,

हादसे के बाद रेलवे अधिकारी बाधित टाटा हावड़ा मुंबई मार्ग को जल्द से जल्द खाली कराने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर इंजीनियर व कर्मचारी युद्धस्तर काम पर लगे हैं।

Also read:  आखिर कहां लापता हो गई है पनडुब्बी, टाइटैनिक का मलबा पर्यटकों को दिखाने के लिए ले जा रही टूरिस्ट सबमरीन का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया, पूरी दुनिया सर्च में लगी