English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-20 073356

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डामर सड़क से वंचित 913 गांवों को सड़कों से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

श्री गहलोत ने इन कार्यों के लिए 1462.25 करोड़ रुपए के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया है।

Also read:  जदयू ने बीजेपी पर किया वार, कहा- णिपुर में जो कुछ भी हुआ भाजपा ने धनबल का इस्तेमाल करके किया

इस निर्णय से सड़क विकास के कार्यां को गति मिलेगी तथा ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा।

Also read:  'चुटकुले हकीकत नहीं होते': अवमानना केस में कॉमेडियन कुणाल कामरा का माफी मांगने से इनकार

प्रस्ताव के अनुसार वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 350 से अधिक जनसंख्या के गांवों तथा 250 से अधिक जनसंख्या वाले आदिवासी एवं मरूस्थलीय गांवों को डामर सड़क से जोड़ा जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

Also read:  तेलुगु देशम पार्टी की NDA में वापसी की खबरों को बीजेपी ने किया खारिज