English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-28 155110

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव हुआ है। अब वे 30 मार्च को हरिद्वार आएंगे। इस दौरान 670 एमपैक्सों के कम्यूटरीकरण का शुभारंभ करेंगे।

 

राज्य का सहकारिता विभाग सभी कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। यह जानकारी सहकारिता मंत्री डा.धन सिंह रावत ने दी।

सोमवार को राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना मुख्यालय स्थित सभागार में सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बैठक के दौरान केन्द्रीय सहकारिता मंत्री के कार्यक्रम के तैयारियों में तेजी लाने को लेकर निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि पहले अमित शाह का 31 मार्च को प्रस्तावित दौरा था लेकिन किन्ही कारणवश अब बदलाव के साथ 1 दिन पहले 30 मार्च को तय हुआ है।

Also read:  बिप्लब कुमार देब की जगह लेंगे माणिक साहा, लेंगे त्रिपुरा मुख्यमंत्री की सपत

सहकारिता मंत्री ने बताया कि ऋषिकुल मैदान हरिद्वार से सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। प्रदेशभर की 670 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इनका शुभारम्भ केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ऑनलाइन करेंगे।

इस योजना के शुरू होने से प्रदेशभर के किसानों को समितियों के माध्यम से एक ही छत के नीचे विभिन्न सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके साथ ही प्रदेश के 95 एमपैक्सों में जन सुविधा केन्द्र एवं जन औषधी केन्द्रों की स्थापना का शुभारम्भ भी मुख्य अतिथि के कर कमलों से होगा। कार्यक्रम में कृषि और औद्यानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने के साथ ही दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को चैक वितरण भी किया जायेगा।

Also read:  कुवैत का चौथा व्यापार भागीदार है भारत - वाणिज्य चैंबर का सदस्य

विभागीय मंत्री ने बताया कि मुख्य अतिथि सभी 95 विकासखंडों में राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत संयुक्त सहकारी खेती के संचालन का भी शुभारम्भ किया जायेगा। बैठक के दौरान सचिव सहकारिता डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम निबंधक सहकारिता आलोक पांडे, अपर निबंधक ईरा उप्रेती,आनंद एडी शुक्ल, प्रबंध निदेशक यूसीएफ कुमारी रविन्दरी मंद्रवाल संयुक्त निबंधक एमपी त्रिपाठी, नीरज बेलवाल और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री डॉ रावत ने संयुक्त निबंधक एमपी त्रिपाठी को आज से ही हरिद्वार में कैंप करने के लिए निर्देश दिए हैं ताकि मिनट टू मिनट व्यवस्थाएं सही ढंग से संचालित हो।

Also read:  India Coronavirus Cases:पिछले करीब तीन महीनों में भारत में आज सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज किए गए, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 26,291 मामले