English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-06-06 154416

भोजपुरी सिनेमा में भी अब धीरे- धीरे काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। सांसद और भोजपुरी सिनेमा के स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भोजपुरी फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म में दिनेश लाल यादव के अपोजिट कोई हीरोइन नजर नहीं आएगी। 

भोजपुरी फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। भोजपुरी अभिनेता और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ कहते हैं, ‘भोजपुरी सिनेमा को शुरू से ही हाशिए पर रखा जाता रहा है। कभी इस पर अश्लीलता का आरोप लगा तो कभी कुछ और।

Also read:  ''पहले ये कहते थे 100 बच्चियों के साथ हुआ। अब कहते हैं एक हजार बच्चियों के साथ हुआ। क्या मैं शिलाजीत की रोटी खाता था रोज?''

अब भोजपुरी सिनेमा इस दायरे से काफी उठ चुकी है और परिवार को ध्यान में रखकर साफ सुधरी मनोरंजन फिल्में बन रही हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री को जितना क्रिटिसाइज किया गया है उतना किसी भी इंडस्ट्री को नहीं किया गया। बावजूद इसके हम सभी मिलकर एक से बढ़कर एक फिल्में लेकर आ रहे हैं और अपनी इंडस्ट्री को समृद्ध कर रहे हैं।’

निरहुआ कहते हैं, ‘अभी भी भोजपुरी सिनेमा को समृद्ध बनाने के लिए हमें और प्रयास करने होंगे, भोजपुरी इंडस्ट्री में  बहुत सारी अच्छी फिल्में और अच्छे गाने आने चाहिए। रही बात भोजपुरी फिल्म ”हमार नाम बा कन्हैया’ की तो पहली बार इस फिल्म में कोई हीरोइन नजर नहीं आएगी। हम चाहते तो इसमें हीरोइन रख सकते थे, लेकिन उससे फिल्म का मूल कथानक डिस्टर्ब हो जाता। और, हम नहीं चाहते कि फिल्म की कहानी डिस्टर्ब हो।’

Also read:  कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बीजेपी सरकार पर बोला हमला, कहा-सरकारी उत्पीड़न के शिकार कार्यकर्ताओं के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस

भोजपुरी फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के बारे में दिनेश लाल यादव निरहुआ कहते हैं, ‘इस फिल्म का हर एक किरदार और हर एक सीन बेहद महत्वपूर्ण है जो दर्शकों को अपनी और आकर्षित करेगा। मुझे जब इस फिल्म के लिए कहा गया और जब मैंने इसकी कहानी सुनी, तो मुझे लगा कि भोजपुरी और अपने चाहने वाले दर्शकों के लिए इससे अच्छा सब्जेक्ट कोई और नहीं हो सकता। यही वजह है कि हमने इस फिल्म का चयन किया और फिल्म की शूटिंग पूरी भी कर ली। फिल्म के  गीत संगीत और संवाद फिल्म के  प्लस पॉइंट है। वैसे तो यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, लेकिन इससे भावनात्मक पहलू भी देखने को मिलेगा।’