English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-07-12 175803

दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। ये शव कई टुकड़ों में मिला है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच जारी है।

बुधवार सुबह करीब सवा 9 बजे पुलिस को ये जानकारी मिली थी। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Also read:  कतर 'दुनिया में सर्वश्रेष्ठ' की मेजबानी के लिए तैयार, शानदार शो का वादा

गौरतलब है कि दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के बाद फिर से इसी तरह की वारदात से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। श्रद्धा के भी शरीर के हत्या के बाद कई टुकड़े किए गए थे। राजधानी दिल्ली में आए दिन हो रही घटनाओं से ये सवाल भी उठने लगा है कि क्या अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है?

Also read:  सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब, कहा-आनर किलिंग को हल्के में नहीं लें सकते

क्या था श्रद्धा हत्याकांड?

18 मई 2022 को आफताब अमीन पूनावाला नाम के शख्स ने अपनी लिव-इव पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या की थी। उसने श्रद्धा के शरीर के कई टुकड़े किए थे और फिर उन टुकड़ों को 20 दिन तक फ्रिज में रखा था और धीरे-धीरे दिल्ली के जंगलों में फेंका था। इस केस के सामने आने के बाद देशभर में हड़कंप मच गया था।