English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-07-25 144906

मणिपुर हिंसा को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेर रहा है।

इस बीच सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है कि विपक्ष बुधवार (26 जुलाई) को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा।

पहले कब आया अविश्वास प्रस्ताव?

मिली जानकारी के मुताबिक, संसद में अब तक 27 बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। जिसमें पीएम मोदी के खिलाफ जुलाई 2018 में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। हालांकि मोदी सरकार ने अपना बहुमत साबित कर दिया था।

Also read:  बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव की चॉपर के पास भीड़ उमड़ी, कोरोना और सुरक्षा को लेकर चिंता...

आज पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने विपक्ष के नए नाम INDIA पर भी चुटकी ली। पीएम मोदी ने कहा कि INDIA नाम रख लेने से कुछ नहीं होता है। इंडिया तो इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी लगा है। पीएम मोदी ने कहा कि PFI और INC के नाम में भी इंडिया लगा हुआ है। ईस्ट इंडिया कंपनी ने इंडिया के नाम पर लोगों को ठगा। पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है कि विपक्ष लंबे समय तक सत्ता में आना नहीं चाहता। ऐसा दिशाहीन विपक्ष कभी नहीं देखा।

Also read:  क्वाड में वर्चुअल बैठक में आज पीएम मोदी समेत बाइडन-मॉरिसन-किशिदा शामिल होंगे

पवन खेड़ा ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार किया है। खेड़ा ने कहा, ‘मोदी जी, आप कांग्रेस विरोध में इतने अंधे हो गए कि इंडिया से ही नफरत करने लग गए। सुना है आज कुंठा में आकर आपने इंडिया पर ही हमला बोल दिया।’