English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-08-11 152957

 संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा ‘जब काम करना चाहिए तब काम नहीं हो रहा है। उन जगहों पर कोई बयान नहीं जहां घटनाएं हुईं। संसद का सत्र चलता रहता है और वे बाहर घूमते रहते हैं। इनकी तरफ से कहीं कुछ काम नहीं हो रहा। ये सिर्फ केवल प्रचार-प्रसार का काम कर रहे हैं।

साल 2024 में बिहार से साफ हो जाएगी बीजेपी

नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इतनी पार्टियां एकजुट हो रही हैं तो अब इनको तो परेशानी होगी ही। विपक्षी पार्टियों का गठबंधन देशहित में है। हम लोग काम कर रहे हैं। इस दौरान नीतीश कुमार ने दावा करते हुए ये भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार से बीजेपी साफ हो जाएगी।

जल्द होगी विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पटना से शुरू हुआ है। अब इसकी तीसरी मीटिंग होनी है। जिसमें यह तय किया जाएगा कि आगे क्या होना चाहिए, किस तरह से इस देश के विकास के लिए काम होना चाहिए। हमारा उद्देश्य है कि इस देश के विकास के लिए काम होना चाहिए। वे लोग परेशान हैं तो रहें परेशान।

Also read:  साउथ कोरिया में कोरिया में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 4 लाख से ज्यादा नए मामले आए सामने

संसद में क्या बोले थे पीएम मोदी?

गुरुवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा था ‘जनता ने हमारी सरकार पर बार-बार विश्वास जताया। भगवान ने विपक्ष को सुझाया और वे प्रस्ताव लेकर आए हैं। पिछली बार 2018 में भी ईश्वर का ही आदेश था, जब विपक्ष के साथी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। उस समय भी मैंने कहा था ‘अविश्वास प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है? बल्कि उन्हीं का फ्लोर टेस्ट है। तब जितना उनका वोट था, उतना भी नहीं ला सके थे। जब 2019 के चुनाव में हम जनता के बीच गए तो भाजपा और एनडीए दोनों को सीट ज्यादा मिली। इस तरह से अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है।’

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेगी NDA और BJP

पीएम मोदी ने अगले लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत का दावा भी किया था। उन्होंने कहा ‘आज मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और भाजपा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रचंड जीत के साथ वापस आएगी। देश की जनता ने हमारी सरकार पर बार-बार भरोसा जताया है और मैं देश की करोड़ों जनता के प्रति अपना आभार जताने के लिए यहां आया हूं।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया और कहा- अविश्वास और घमंड इनके रग-रग में बस गया है। वे जनता के विश्वास को देख नहीं पाते। यह जो शुतुरमुर्ग दृष्टिकोण है इसके लिए देश क्या ही कर सकता है। पीएम मोदी ने कहा ‘जब घर में अच्छा होता है तो नज़र न लगे उसके लिए काला टीका लगाते हैं। आज देश का जो मंगल, वाहवाही हो रही है उस पर मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर सदन में आकर इस मंगल को सुरक्षित करने का काम किया है।’

Also read:  अडानी मामले पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तोड़ी चुप्पी, हमारा विदेशी मुद्रा भंडार बीते दो दिनों में बढ़कर 8 मिलियन डॉलर का हो गया

विपक्ष क्यों लेकर आया है अविश्वास प्रस्ताव?

दरअसल, मणिपुर में हुई हिंसा के बाद विपक्ष, सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया है।  कांग्रेस के गौरव गोगोई ने यह प्रस्ताव निचले सदन में पेश किया था। चर्चा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा था ‘विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस यानी ‘INDIA’ मणिपुर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव इसलिए लेकर आया है, क्योंकि राज्य न्याय की मांग कर रहा है। विपक्ष ने सवाल उठाया था कि प्रधानमंत्री मोदी अब तक मणिपुर क्यों नहीं गए?

Also read:  बीजेपी के पूर्व विधायक के घर चलेगा योगी का बुलडोजर, जानें क्या है कारण

अविश्वास प्रस्ताव के बारे में जान लीजिए

दरअसल, संसद में अविश्वास प्रस्ताव तब लाया जाता है जब किसी मुद्दे पर विपक्ष की नाराजगी होती है। इसे कोई भी सांसद पेश कर सकता है। इसके लिए सांसद सुबह 10 बजे लिखित में लोकसभा महासचिव को जानकारी देते हैं। इस बार मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष नाराज है और सरकार को घेरने के वह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया, जिसे लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने स्वीकार किया था। इस मुद्दे पर बुधवार और गुरुवार को चर्चा हुई।