English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली:

सीबीएसई के छात्रों का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. CBSE डेटशीट की घोषणा करते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि हमने कोशिश की है प्रमुख सब्जेक्ट्स की परीक्षा के बीच छात्रों को अंतर मिल सके.

छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से भी देखकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Also read:  बस के पलटने से मजदूरों की हालत गंभीर

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
– इसके बाद अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
– अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें.
– अब आप डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे.

Also read:  भारी बारिश से उफान पर नदियां, इन डैमों के खोले गए गेट, सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट

बता दें कि शिक्षा मंत्री 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. 10वीं और 12वीं की  बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच आयोजित की जाएंगी. एग्जाम की तारीखों की घोषणा करने के बाद अब परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

Also read:  पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने अटारी-बाघा बोर्डर पर बांटी मिठाई

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया था, ” बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद हम समय पर मूल्यांकन करेंगे और 15 जुलाई तक परिणाम घोषित करने का प्रयास करेंगे.” यानी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है.