English മലയാളം

Blog

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। गुरुवार को जहां बुधवार के मुकाबले दैनिक मामलों में कमी आई थी। वहीं शुक्रवार को इसमें इजाफा हुआ है। गुरुवार को 35,551 मामले रिपोर्ट किए गए थे। शुक्रवार को कोरोना के 36,594 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 95,71,559 लाख हो गए है। जिनमें से 90,16,289 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 95,71,559 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 540 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,39,188 हो गई।

Also read:  भारत में कोरोना का 1 साल पूरा : केरल में आया था पहला मामला, पिछले 24 घंटों में 13,083 नए केस

देश में अभी 4,16,082 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 42,916 मरीजों ने वायरस को मौत दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं। बीते कई दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है।

Also read:  'ऑपरेशन कोविड वैक्सीन' के लिए भारतीय एयरलाइंस व हवाई अड्डे कर रहे तैयारी, जल्द होगी उपलब्ध