English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच COVID-19 वैक्सीन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने भारत में कोविड-19 वैक्सीन “कोविशील्ड (Covishield)” के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DGCI) के समक्ष आवेदन किया है. इसी के साथ, सीरम इंस्टीट्यूट (SII) कोरोना वैक्सीन के लिए आवेदन करने वाली दूसरी कंपनी बन गई है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इससे पहले, अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर (Pfizer) ने आवेदन किया था

समाचार एजेंसी भाषा ने सूत्रों के हवाले से एसआईआई के आवेदन का हवाला देते हुए कहा कि कंपनी ने बताया है कि क्लीनिकल परीक्षण के चार डाटा में यह सामने आया है कि कोविशील्ड लक्षण वाले मरीजों और खासकर कोविड-19 के गंभीर मरीजों के मामले में खासी प्रभावकारी है. चार में से दो परीक्षण डाटा ब्रिटेन जबकि एक-एक भारत और ब्राजील से संबंधित है.

Also read:  जेपी नड्डा और CM योगी समेत BJP के 11 मुख्यमंत्री आज रामलला के दर्शन करेंगे

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत में कोविशील्ड वैक्सीन के ट्रायल के लिए AstraZeneca Plc के साथ भागीदारी की है. आवेदन का हवाला देते हुए कहा गया, “कोविशील्ड सुरक्षित है और टारगेट आबादी में कोरोना के रोकथाम के लिए प्रभावी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है.”

Also read:  अमरनाथ यात्रा बारिश के बावजूद दोनों रास्तों पर जारी, 3500 यात्री गुफा की ओर रवाना, बारिश तेज हुई तो यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर रोका जाएगा

हाल ही में दवा निर्माता कंपनी फाइजर (Pfizer) की भारतीय इकाई ने उसके द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DGCI) के समक्ष आवेदन किया. फाइजर ने उसके Covid-19 टीके को ब्रिटेन और बहरीन में ऐसी ही मंजूरी मिलने के बाद यह अनुरोध किया है.

भारत समेत दुनिया भर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक साढ़े छह करोड़ से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. इस महामारी ने दुनिया भर में 15 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है. भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 96 लाख 44 हजार से अधिक हो गई. अब तक कुल मृतकों की संख्या 1,40,182 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 91,00,792 हो चुकी है.

Also read:  दिल्ली सरकार और दिल्ली बीजेपी आमने सामने, दोनों दलों के विधायकों ने पूरी रात विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया