English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-25 204401

सीएम ने कहा- हमारा हिंदुत्व भगवान हनुमान के गदा की तरह ‘गदाधारी’ है कहा- यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं, तो कॉल करें और घर आएं

महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद के बीच सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपना बयान दिया है।

सीएम ठाकर ने ताजा विवाद को लेकर ये कहा है कि ऐसा कहा जा रहा है कि हमने हिंदुत्व की अनदेखी की है। हिंदुत्व धोती है या क्या? हमारा घंटाधारी हिंदुत्व नहीं है। हमारा हिंदुत्व भगवान हनुमान के गदा की तरह ‘गदाधारी’ है। उन्होंने कहा मैं जल्द एक रैली करुंगा। जहां सबका समाचार लिया जाएगा।

Also read:  उत्पल पर्रिकर को बीजेपी ने वापस आने का दिया न्योता, फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा

उन्होंने कहा ये नए और कमजोर हिंदुत्ववादी आए हैं। ये नकली हिंदुत्ववादी हैं। इनके बीच स्पर्धा चल रही है कि इसकी कमीज मुझजे ज्यादा भगवा कैसे है? कुछ लोगों के पेट में ऐसिडिटि हो गई है। उन्हें कोई काम नहीं है। सीएम ने कहा ऐसे लोगों को मैं अहमियत नहीं देता हूं। सीएम ने नसीहत देते हुए कहा, यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं, तो कॉल करें और घर आएं। लेकिन अगर आप ‘दादागिरी’ का सहारा लेते हैं तो हम जानते हैं कि इसे कैसे तोड़ना है।

Also read:  देश की 14वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का होगा उद्घाटन, राजस्थान में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी,

 

बता दें कि इस समय राज्य में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर सियासत गर्म है। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति को गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद सियासत और भी ऊबाल मार रही है। बता दें कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। हालांकि उन्होंने बाद में अपना ये ऐलान वापस ले लिया, लेकिन मुंबई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।

Also read:  केरल में आवारा कुत्तों का फिर बढ़ा आतंक, 12 साल की बच्ची समेत 7 लोगों को किया घायल