English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

DU Admission First Cut Off List 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज ने विभिन्न कोर्सेज के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (CVS) के लिए डीयू कटऑफ लिस्ट 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज ने 6 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए पहली कटऑफ जारी की है. B.A के आवेदकों के लिए सबसे अधिक कटऑफ 96.5% है. जिसमें B.A(ऑनर्स) इंग्लिश, B.A (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स और  B.Com (ऑनर्स) शामिल है.

Screenshot%202020 10 10%20at%2010.54.41%20AM
Screenshot%202020 10 10%20at%2010.55.14%20AM

दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के बाद उम्मीदवार को 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2020 तक ऑनलाइन एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा.

Also read:  CBSE Practical Exam 2021: दसवीं-बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से

बता दें, डीयू में इस साल अब तक के सर्वाधिक 3.54 लाख से अधिक आवेदन आये हैं और अधिकारियों ने कहा कि इस साल पिछले साल से अधिक कट ऑफ जाने की संभावना है क्योंकि ज्यादा विद्यार्थियों ने सीबीएसई की 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किये हैं. ज्यादातर आवेदक इसी बोर्ड से हैं.

Also read:  MHT CET MCA 2020: शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

पिछले साल हिंदू कॉलेज में राजनीतिक विज्ञान ऑनर्स के लिए सर्वाधिक 99 फीसदी अंक था. लेडी श्रीराम कॉलेज में बीए प्रोग्राम और साइकोलॉजी ऑनर्स में 98.75 फीसद अंक था. हिंदू कॉलेज में भौतिकी के लिए सर्वोच्च कट ऑफ 98.3 फीसद गया था. इस साल डीयू की ओर से करीब 70,000 सीटों पर एडमिशन के लिए कटऑफ लिस्ट जारी की जा रही है.

Also read:  Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू, इस दिन होगी एंट्रेंस परीक्षा