यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं. यूसुफ ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच साल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. छोटे फॉर्मेट में यूसुफ पठान ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया और फैन्स का भी दिल जीतने में सफल रहे. आईपीएल (IPl) में यूसुफ सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं तो वहीं सबसे तेज ओवरऑल शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. अपने आईपीएल करियर में यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) 3 बार ऐसी टीम का हिस्सा रहे हैं जिसने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. साल 2008 के पहले आईपीएल सीजन में यूसुफ राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे और राजस्थान की टीम आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी. इसके अलावा 2012 और 2014 में यह पठान खिलाड़ी केकेआर की टीम का हिस्सा था और इन दो सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी. इन सबके अलावा भी यूसुफ ने कुछ ऐसा रिकॉर्ड भी अपने करियर में बनाए हैं जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे
Wishing a very Happy Birthday ? to chacha @iamyusufpathan – the lethal run making machine! May your day be filled with lots of love and laughter! Hope you and everyone at home are doing well ?? pic.twitter.com/O5s7NeAVR5
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 17, 2020
क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई रिकॉर्ड्स रहे हैं जिसे तोड़ पाना मुश्किल है. ऐसे में आज हम बात करते हैं क्रिकेट इतिहास के ऐसे क्रिकेटर के बारे में जिसने आईसीसी वर्ल्डकप के फाइनल में डेब्यू किया और साथ ही चैंपियन भी बना. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) हैं. साल 2007 के टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ यूसुफ पठान ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया और साथ ही डेब्यू मैच में विश्व चैंपियन भी बना. यह क्रिकेट इतिहास का पहला मौका रहा जब किसी खिलाड़ी ने वर्ल्डकप फाइनल में डेब्यू भी किया और चैंपियन का रूतबा भी हासिल किया. बता दें कि 2007 टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में सहवाग चोटिल हो गए थे जिसके बाद यूसुफ पठान को डेब्यू करने का मौका मिला था.यूसुफ का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला लेकिन उनके नाम जुड़ा यह विश्व रिकॉर्ड शायद ही कोई खिलाड़ी आगे तोड़ पाए
2007 टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में यूसुफ ने ओपनिंग बल्लेबाजी की थी और 8 गेंद पर 15 रन बनाए थे. अपनी इस छोटी सी पारी में उन्होंने 1 चौके और 1 छक्का जमाने का कमाल कर दिखाया था. वैसे, Yusuf Pathan भारत के लिए टेस्ट नहीं खेल पाए लेकिन वनडे में उनके नाम 57 मैच दर्ज रहे जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाने में सफल रहे.
इसके अलावा यूसुफ ने 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 236 रन निकले. इसके अलावा यूसुफ का रिकॉर्ड आईपीएल (IPL) में जबरदस्त रहा है. उस सीजन में यूसुफ ने 16 मैच खेलकर 435 रन बनाए थे और राजस्थान रॉयल्स के खिताब जीताने में खास भूमिका निभाई थी.