English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

NEET MDS 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 26 अक्टूबर, 2020 यानी आज से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस परीक्षा मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. आधिकारिक वेबसाइट पर बयान में कहा गया है, “NEET-MDS 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अक्टूबर 2020 को शाम 5:00 बजे से शुरू होंगे. ”

Also read:  ICAI CA Exam 2020 Postponed: ICAI ने स्थगित की सीए की परीक्षा, यहां देखें परीक्षा का नया शेड्यूल

एक बार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NEET MDS 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन nbe.edu.in पर 15 नवंबर, 2020 को या उससे पहले 11:55 बजे तक कर सकेंगे. NEET MDS 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड 9 दिसंबर, 2020 को जारी किया जाएगा. बोर्ड 16 दिसंबर, 2020 को NEET MDS 2021 का आयोजन करेगा.

Also read:  Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू, इस दिन होगी एंट्रेंस परीक्षा

nm0e9j5gजनरल और ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 4425 रुपये (जीएसटी सहित) का परीक्षा फीस देना होगी.  जबकि SC, ST, PWD उम्मीदवारों के लिए, परीक्षा शुल्क 3245 रुपये