English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने अपने डांस से बॉलीवुड फिल्मों में धमाल मचाने के साथ-साथ स्टेज पर भी अपने डांस से खूब धूम मचाई है. हाल ही में नोरा फतेही का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेड ड्रेस में कमरिया सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में नोरा फतेही का डांस और उनका खूबसूरत अंदाज देखने लायक है. नोरा फतेही का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 44 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Also read:  हाथरस गैंगरेप पर बॉलीवुड रिएक्शन: अक्षय ने कहा 'क्रूरता', कंगना ने की 'एनकाउंटर' की मांग

 

नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस वीडियो में रेड ड्रेस में कमरिया सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं. उनका यह वीडियो जी सिने अवॉर्ड से जुड़ा है, जहां उन्होंने अपने डांस से तहलका मचाकर रख दिया. इस वीडियो में नोरा फतेही रेड ड्रेस में काफी खूबसूरत भी लग रही हैं. वीडियो में जहां बॉलीवुड कलाकार उनके डांस को देख खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं फैंस भी उनके इस वीडियो को लेकर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नोरा फतेही के वीडियो ने इस कदर लोगों का ध्यान खींचा हो. इससे पहले भी एक्ट्रेस अपने कई वीडियो को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं.

Also read:  'क्रिमिनल जस्टिस' के माधव मिश्रा को पंकज त्रिपाठी ने किया मुंबई के लोकल व्यक्ति से कंपेयर

बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के कोविड-19 (Covid 19) पॉजिटिव होने के बाद एक्ट्रेस नोरा फतेही ने इंडियाज बेस्ट डांसर शो पर उनकी जगह ली थी. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें को जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आने वाली हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी नोरा अपने डांस का जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी. नोरा फतेही ने अब तक ‘दिलबर’, ‘कमरिया’, ‘गर्मी’, ‘साकी साकी’ और ‘एक तो कम जिंदगानी’ जैसे कई गानों से बॉलीवुड की दुनिया में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.