English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली:  दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट आज दोपहर दो बजे किसान प्रदर्शन (Farmer Protest) से संबंधित टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में गिरफ्तार जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि (Disha Ravi) की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी. शुक्रवार को दिशा रवि (Disha Ravi) को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

Also read:  डॉलर के मुकाबले रुपये के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर, कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा

गौरतलब है कि पिछले रविवार को अदालत ने रवि को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था. इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने गूगल और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों से ‘टूलकिट’ बनाने वालों से जुड़े ईमेल आईडी, डोमेन यूआरएल और कुछ सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी देने को कहा था. जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और अन्य ने यह ‘टूलकिट’ ट्विटर पर साझा किया था. बता दें कि ‘टूल किट’ में ट्विटर के जरिये किसी अभियान को ट्रेंड कराने से संबंधित दिशानिर्देश और सामग्री होती है.