Women’s T20 Challenge: भारतीय महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की खिलाड़ी बुधवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे महिला टी20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge) में एक दूसरे के खिलाफ अपना कौशल और दमखम दिखाएंगे. इस टूर्नामेंट में चार मैच होंगे जिसमें तीन टीमें मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज, पिछले साल का उप विजेता वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) भाग लेंगी ये तीनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी जिसके बाद नौ नवंबर को फाइनल होगा. टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सुपरनोवाज ने (Supernovas) अब तक पिछले दोनों टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं. वह अपने अभियान की शुरुआत मिताली राज (Mithali Raj) की अगुवाई वाले वेलोसिटी टीम (Velocity) के खिलाफ करेगी और उसकी निगाह लगातार तीसरा खिताब जीतने पर टिकी रहेगी. इस टूर्नामेंट में महिला क्रिकेटरों का जलवा देखने दो मिलेगा. ऐसे में जानते हैं उन 5 महिला क्रिकेटरों के बारे में जो इस टूर्नामेंट अपने पऱफॉर्मेंस से फैन्स को हैरान कर सकती हैं.
मिताली राज (MithaLi Raj)
भारत की महान महिला क्रिकेटर मिताली राज को भारतीय महिला टीम का धोनी माना जाता है. जिस तरह से आईपीएल के शुरूआत में धोनी के परफॉर्मेंस पर हर किसी की नजर थी वैसे ही महिला टी-20 चैलेंज में भारतीय फैन्स को मिताली राज से काफी उम्मीदें हैं. मिताली वेलोसिटी टीम (Velocity) टीम की कप्तान भी हैं. 37 साल की मिताली ने आखिरी बार टी-20 इंटरनेशनल मार्च 2019 में खेला था. टी-20 क्रिकेट में मिताली ने अबतक 89 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2364 रन 37.52 की औसत के साथ बनाने में सफल रहीं हैं. उनका टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 87 रन है.
शेफाली वर्मा (Shafali Verma)
शेफाली वर्मा (Shafali Verma) पर इस टूर्नामेंट में फैन्स की नजर सबसे ज्यादा रहेगी. भारतीय महिला क्रिकेट में शेफाली का कद काफी कम समय में बढ़ा है. 16 साल की शेफाली वर्मा (Shafali Verma) भारत की सबसे युवा महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है. हालांकि इसी साल महिला टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में शेफाली का बल्ला ज्यादा नहीं चला था लेकिन इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से रन बरस सकते हैं. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में शेफाली टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर रहीं थी. इसी टूर्नामेंट में शेफाली सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाली बल्लेबाज भी थी. ऐसे में यकीनन उनका पऱफॉर्मेंस इस टूर्नामेंट में देखने लायक होगा. शेफाली वर्मा (Shafali Verma) महिला टी-20 चैलेंज में वेलोसिटी टीम की ओर से खेलते हुए नजर आने वालीं हैं.
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) महिला टी-20 चैलेंज में ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) टीम की कप्तानी करती हुईं नजर आने वाली हैं. इस टूर्नामेंट में उनके ऊपर अच्छा परफॉर्मेंस करने का दवाब होगा. टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में मंधाना का फॉर्म बेहद ही खराब रहा था और केवल 49 रन ही बना सकीं थी. मंधाना ने अबतक 75 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 1716 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 119.41 का रहा है. टी-20 इंटरनेशनल में मंधाना ने 12 अर्धशतक जमाए हैं. बतौर फील्डर भी मंधाना का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. टी-20 इंटरनेशनल में 18 कैच ले चुकीं हैं.
हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला क्रिकेट की वीरेंद्र सहवाग हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) इस टूर्नामेंट में सबसे अहम खिलाड़ी हैं. हरमनप्रीत टूर्नामेंट में सुपरनोवाज (Supernovas) की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगी. हरमनप्रीत सुपरनोवाज की कप्तानी भी करेंगी. महिला टी-20 इंटरनेशनल में हरमनप्रीत शतक जमाने वालीं पहली महिली क्रिकेटर हैं. इसके साथ-साथ हरमनप्रीत 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी हैं.
डेनियस व्याट (Danni Wyatt)
इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियस व्याट (Danni Wyatt) मिताली राज वाली टीम वेलोसिटी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगी. हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप में व्याट का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा औऱ केवल 42 रन ही बना सकीं है, लेकिन महिला टी-20 चैलेंज में अच्छा परफॉर्मेंस कर फॉर्म में वापसी करना चाहेंगी.
Women T20 Squads:
सुपरनोवास: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स (उप-कप्तान), चमारी अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीडीन, पूनम यादव, शकुरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक
ट्रेलब्लेज़र: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप-कप्तान), पुनम राउत, ऋचा घोष, डी। हेमलता, नुज़हत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी कक्कवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातुर, सलमा खातून , नत्थाकन चैथम, डिंड्रा डॉटिन, काशवे गौत
वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुष्री दिब्यदर्शिनी, मनाली दक्षिणिणी, लीज कास्पेरेक और डेनियल लुस, जहाँआरा आलम, एम। अनघा