English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-24 145824

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार दोपहर 1.10 बजे विशेष विमान से खजुराहो पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने यहां उनकी अगवानी की। यहां से वे हेलिकॉप्टर से रवाना होकर सतना जिले मैहर स्थित हवाई पट्टी पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे।

केन्द्रीय गृहमंत्री यहां से मैहर में माता शारदा मंदिर के लिए रवाना हो गए हैं। वे यहां माता के दर्शन करेंगे। सतना प्रवास के दौरान अमित शाह 350 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद जनजाति महाकुंभ में हिस्सा लेंगे।

Also read:  दिल्ली पुलिस ने नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए शाहीन बाग में सुरक्षा मुहैया कराने में जताई असमर्थता

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि श्रद्धेय शबरी माता जयंती के पावन अवसर पर कोल महाकुंभ और सतना मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ का आज ऐतिहासिक दिन है। मां मैहर देवी के आशीर्वाद से पल्लवित पुण्यधरा सतना आगमन पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी का हम हार्दिक स्वागत करते हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह का मैहर पहुंचने पर भव्य स्वागत करते हुए जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे मां शारदा के दर्शन के लिए मंदिर रवाना हुए। केन्द्रीय मंत्री शाह मैहर में दर्शन पूजन के बाद लंच करेंगे और इसके बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना होंगे। तत्पश्चात शबरी जयंती पर आयोजित कोल समाज के महाकुम्भ को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में एक लाख आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे।

Also read:  फिल्‍म निर्देशक अनुराग कश्‍यप और एक्‍टर तापसी पन्‍नू से पुणे के एक होटल में आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है:सूत्र

कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री रीवा रोड स्थित ओम रिसोर्ट आएंगे, जहां डिनर के बाद रात 8 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। वे रात्रि विश्राम सतना में ही करेंगे। अगले दिन 25 फरवरी को वे हेलिकॉप्टर से खजुराहो और फिर वहां से 11 बजे विशेष विमान से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे।

Also read:  Make in India for World: पीएम मोदी ने लिया बेमिनार में हिस्सा, कहा-हम इलेक्ट्रिक वाहनों, चिकित्सा उपकरणों में ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा दे सकते

सतना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की कमान रीवा रेंज के एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव संभाल रहे हैं। उनके साथ 6 डीआईजी, 14 आईपीएस, 35 एडिशनल एसपी, 100 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और एसएएफ की 20 कंपनियों के जवानों समेत 5 हजार पुलिसकर्मी हैं।