English മലയാളം

Blog

देश में कोरोनावायरस के मामले फिर तेज़ी से बढ़ते नज़र आ रहे हैं, लेकिन सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी देशभर के सिर्फ 19 जिलों में हो रही है, और उनमें से भी 15 जिले सिर्फ महाराष्ट्र में हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) से मिली जानकारी के मुताबिक, इन सभी 19 जिलों में पिछले 10 दिन से COVID-19 के संक्रमण के मामलों की तादाद लगातार बढ़ रही है. सोमवार तक के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 10 दिन के दौरान सबसे ज़्यादा कोरोनावायरस संक्रमण केस महाराष्ट्र के पुणे जिले में सामने आए हैं. पिछले 10 दिन में सबसे ज़्यादा मामले वाले जिलों की सूची में पहले सात स्थानों पर महाराष्ट्र के ही जिले हैं.

Also read:  संयुक्त अरब अमीरात में अधिकांश कर्मचारी 2022 में नौकरी बदलने के लिए तैयार हैं

कुल 19 जिलों में मध्य प्रदेश के इंदौर, कर्नाटक के बेंगलुरू अर्बन, तमिलनाडु के चेन्नई तथा पंजाब के जालंधर को छोड़कर शेष सभी जिले महाराष्ट्र में हैं. पुणे, नागपुर और मुंबई में तो पिछले 10 दिन से रोज़ाना औसतन 1,000 मामले सामने आए हैं.

पुणे में पिछले 10 दिन के दौरान कुल 26,218 कोरोना केस सामने आए, जबकि नागपुर में यह संख्या 20,104 रही. तीसरे स्थान पर मुंबई है, जहां 10 दिनों में 11,859 COVID-19 केस दर्ज हुए. सूची में चौथे स्थान पर ठाणे जिला है, जिसमें 10,914 केस दर्ज किए गए. पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर नासिक, औरंगाबाद और जलगांव जिले हैं, जहां पिछले एक सप्ताह के दौरान क्रमशः 9,024, 6,652 तथा 6,598 केस दर्ज किए गए.

Also read:  त्रिपुरा में चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राज्य में आज विधानसभा चुनाव होने

सूची में आठवें स्थान पर मध्य प्रदेश का इंदौर जिला है, जहां पिछले 10 दिन के भीतर 5,238 कोरोना केस दर्ज हुए. नौवें पायदान पर कर्नाटक के बेंगलुरू अर्बन जिले में 5,047 COVID-19 केस दर्ज किए गए. 10वें और 11वें स्थान पर महाराष्ट्र के अमरावती और अहमदनगर जिले हैं, जहां क्रमशः 4,250 तथा 3,962 केस सामने आए.

Also read:  Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, दो सीटों पर अभी भी ससपेंस जारी

12वें स्थान पर 3,811 केसों के साथ तमिलनाडु का चेन्नई जिला है, और 13वें स्थान पर मुंबई सब-अर्बन जिला रहा, 3,355 कोरोना केस दर्ज हुए. 14वें, 15वें, 16वें, 17वें और 18वें स्थान पर भी महाराष्ट्र के यवतमाल, अकोला, बुलढाणा, नांदेड़ और वर्धा जिले हैं, जहां क्रमशः 3,326, 3,299, 3,185, 3,146 और 2,431 केस दर्ज हुए. इस सूची में 19वें स्थान पर पंजाब का जालंधर जिला है, जिसमें पिछले 10 दिन के दौरान 2,424 COVID-19 केस दर्ज किए गए.